बैतूल के गंज इलाके में रविवार को एक नाई के बेटे ने शराब पीने की बात पर विवाद के बाद उस्तरे से हमला कर एक युवक का गाल काट दिया। गनीमत रही कि उस्तरे का वार गले पर नहीं लगा, वरना जान जा सकती थी। घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके गाल में सात टांके आए।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित अनिल साहू अपने दोस्त कानू धुर्वे के साथ भग्गू ढाना इलाके में एक नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवा रहा था। उसी दौरान दुकान में मौजूद नाई के बेटे से शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्साए युवक ने दाढ़ी बनाने वाले उस्तरे से अनिल पर हमला कर दिया।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
प्रत्यक्षदर्शी संजय बामने ने बताया कि उस्तरा अनिल के गाल पर इतनी तेजी से मारा गया कि गहरा कट लग गया। संजय ने तुरंत घायल अनिल को जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद अनिल ने गंज थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने हमलावर की पहचान नाई के बेटे के रूप में की है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना के वक्त अनिल और उसका दोस्त दोनों नशे की हालत में थे।
खाना नहीं बनाने पर भाई ने भाई को पीटा
एक अन्य घटना हेटी खापा गांव की है, जहां रविवार सुबह तकरीबन 10 बजे छोटे भाई ने खाना नहीं बनाने की बात पर बड़े भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, लवकुश नामक युवक ने अपने बड़े भाई उमेश को पीटना शुरू कर दिया। हमले में उमेश के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।