यूपी के प्रयागराज में रोडवेज बस के अंदर एक पुलिस इंस्पेक्टर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा (32) लखनऊ से प्रयागराज अपने परिवार से मिलने आ रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि बस में ही इंस्पेक्टर को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई.
बताया जा रहा है कि जैसे ही बस कंडक्टर ने इंस्पेक्टर को बेसुध देखा उसने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इंस्पेक्टर की पहचान की और तत्काल पास के एसआरएन अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने इंस्पेक्टर को मृत घोषित कर दिया. घटना रविवार की है.
मृतक इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा 2013 बैच के थे और अभी लखनऊ में कोर्ट की सुरक्षा में तैनात थे. अनुराग शर्मा प्रयागराज क्राइम ब्रांच के साथ-साथ करेली, खुल्दाबाद और शाहगंज थाने के प्रभारी भी रह चुके थे. इंस्पेक्टर का परिवार खुल्दाबाद थाने में ही रहता है, जहां छुट्टी के चलते वो अपने परिवार से मिलने प्रयागराज आ रहे थे. मगर रास्ते में उनकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह जब रोडवेज बस प्रयागराज के जीरो रोड बस स्टैंड पर पहुंची तो सभी यात्री बस से उतर गए, लेकिन इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा अपनी सीट से नहीं उठे. इसके बाद बस के कंडक्टर ने देखा तो आवाज देकर जगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं आया. इसके बाद बस के कंडक्टर ने इस मामले की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने देखा तो वे मृत मिले.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इंस्पेक्टर अनुराग की मौत का कारण हार्ट अटैक/कार्डियक अरेस्ट हो सकता है. फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही इंस्पेक्टर के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा का हाल ही में प्रयागराज से लखनऊ ट्रांसफर किया गया था. वे अक्सर अपने परिवार से मिलने प्रयागराज आते रहते थे. उनकी असामयिक मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है.