सागर : कौंडिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे एक युवती की जान चली गई, दरअसल कुंडलपुर जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट जाने का घटनाक्रम सामने आया है इस हादसे में एक 24 वर्षीय युवती की मौत हो गई जबकि कार सवार तीन लोग घायल हो गए और घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया..
मृतिका निहारिका जैन पिता छोटेलाल जैन उम्र 24 वर्ष निवासी घुवारा बताया गया जिसका सिविल अस्पताल में पी एम के बाद शव परिजनों को सौपा गया.
बताया जा रहा घुवारा निवासी जैन परिवार से छोटेलाल जैन अपनी पत्नी चमेली और बेटी निहारिका और निक्की के साथ प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में बड़े बाबा के दर्शनों के लिए जा रहा था तभी गाता कौंडिया के पास सामने से यात्री बस आती देख कर कार चालक ने संतुलन खो दिया और कार पेड़ से टकरा गई.
पेड़ से टकराते हुए खेत में पलट गई जिसमे 1 की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इस हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है..पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम को जांच में लिया है.