खेत पर काम करते वक्त लोमड़ी ने किया अटैक, किसान ने पटककर मार डाला, पहले 4 हो चुके थे जख्मी

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक लोमड़ी ने खेतों में काम कर रहे चार किसानों पर अचानक हमला कर दिया. घटना जिले के संथाकविति मंडल के अक्करापल्ली गांव की बताई जा रही है. लोमड़ी के हमले से अक्करापल्ली गांव के आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. किसानों पर लोमड़ी का हमला देख स्थानीय लोग वहां से भाग गए.

लोमड़ी ने वहां से जाते हुए एक और किसान पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हुई. उस किसान ने हमला करने आई लोमड़ी पर पलटवार किया. लोमड़ी और किसान को लड़ते देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई. किसान और लोमड़ी गुत्थम गुत्था हो गए. अंत में किसान ने लोमड़ी को पटककर मार दिया. लोमड़ी से इस लड़ाई में किसान को भी चोटें आईं. किसान घायल हो गया.

हमले में घायल हुए किसानों का चल रहा इलाज

स्थानीय लोगों ने लोमड़ी के मारे जाने के बाद उससे लड़ने वाले किसान को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच करके बताया कि उसकी जान को कोई खतरा नहीं है और वो बिल्कुल ठीक है. इसके बाद सबने राहत की सांस ली. लोमड़ी के हमले में शुरुआत में घायल हुए किसानों का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत भी स्थिर है.

 

लोग कर रहे किसान की साहस की तारीफ

वहीं स्थानीय लोग लोमड़ी से बहादुरी से लड़ने वाले किसान के साहस की तारीफ रहे हैं. चूंकि यहां जानवर अक्सर स्थानीय वन क्षेत्रों से आते हैं, इसलिए किसान यहां बाहर जाने से डर रहे हैं. हालांकि लोमड़ी की मौत से किसानों को राहत मिली है, लेकिन दूसरी ओर, लोगों को जंगली लोमड़ियों के समूह द्वारा हमले किए जाने की चिंता सता रही है.

 

ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि प्रशासन इस संबंध में उचित कार्रवाई करे. वन अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वो रात के समय बाहर या खेत में आने-जाने के लिए रोशनी का उपयोग करें. साथ ही समूह बनाकर आए जाएं.

Advertisements
Advertisement