सीधी: टेंट पंडाल में पाइप में कार्य करते समय 11 हजार लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. इसके बारे मे रिपोर्ट में लेट-लतीफी से नाराज परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा अस्पताल तिराहा में चक्काजाम आंदोलन शुरू कर दिए.इस दौरान काफी संख्या में पुलिस अमला पहुंचा.इस दौरान समझाइस के बाद आंदोलन समाप्त हुआ है.
जानकारी के अनुसार अनीश साकेत पिता बांकेलाल 21 वर्ष निवासी हिनौता थाना कोतवाली जो टेंट पंडाल का कार्य दक्षिण करौदिया नया बस स्टैंड के पास कर रहा था। उसी दौरान टेंट पंडाल की पाइप खोलते वक्त 11 हजार लाइन बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.
घटना के बाद आनन-फानन जिला चिकित्सालय लाया गया। जिसे मृत घोषित कर दिया गया.इस दौरान नाराज परिजनों ने अस्पताल तिराहा में चक्काजाम आंदोलन कर दिए.मृतक के परिजनों का आरोप था कि रिपोर्ट देने में लेट-लतीफी की जा रही है। वहीं टेंट हाउस के मालिक पर कार्यवाही को लेकर यह आंदोलन शुरू किया गया. जिस दौरान काफी संख्या में पुलिस अमले भी शुरू हो गए.
वहीं शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पाण्डेय सहित अन्य लोग भी पहुंचे.आंदोलन और बढ़ता तब तक पुलिस किसी तरह समझाइस दी तब मामला शांत हुआ है.पूरे मामले में जांच का आश्वासन देने के बाद पुलिस द्वारा दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही गई है.