हैदराबाद के जुबली हिल्स से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अधिकारियों ने ऐसी आइसक्रीम जब्त की है जिसमें व्हिस्की (शराब) मिली हुई थी और ये बच्चों को बेची जा रही थी.
साढ़े ग्यारह किलो व्हिस्की युक्त आइसक्रीम जब्त
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जुबली हिल्स में एक पार्लर से ये नशे वाली 11.5 किलोग्राम व्हिस्की युक्त आइसक्रीम जब्त की है. पकड़े गए आइसक्रीम में प्रति किलोग्राम 100 मिलीलीटर व्हिस्की मिलाई गई थी और इसे ऊंची कीमतों पर बेचा जा रह था.
छापेमारी का नेतृत्व करने वाले अधिकारी प्रदीप राव ने बताया कि अल्कोहल युक्त ऐसे 23 आइसक्रीम के डब्बों को जब्त किया गया है जो शख्स बेच रहा था. अधिकारियों ने इस मामले में दयाकर रेड्डी, शोभन और व्हिस्की युक्त आइसक्रीम के उत्पादन और बिक्री में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आइसक्रीम पार्लर का संचालन शरथ चंद्र रेड्डी द्वारा किया जा रहा था.
फेसबुक पर चल रहा था आइसक्रीम का विज्ञापन
अधिकारियों को जांच में ये भी पता चला कि नशे वाले इस आइक्रीम का विज्ञापन बच्चों और युवाओं सहित ग्राहकों को लुभाने के लिए फेसबुक पर किया जा रहा था. इस आइसक्रीम का सेवन करने वाले ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी कि इसमें शराब मिली हुई हैं. उत्पाद शुल्क विभाग ने ऐसे उत्पादों के निर्माण और वितरण में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. अधिकारियों ने लोगों को भी सलाह दी है कि अपने बच्चों को आइसक्रीम पार्लर से आइमक्रीम दिलाने से पहले उसकी जांच पड़ताल करे लें कि उसमें क्या-क्या मिला हुआ है.