भारत के विदेशी मुद्रा भंडार को किसकी लगी नजर, पाकिस्तान के खजाने में आए 34 मिलियन डॉलर

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 6वें हफ्ते गिरावट देखने को मिली है. इन 6 हफ्तों में भारत के फॉरेक्स से 29 बिलियन डॉलर से ज्यादा कम हो चुक हैं. इस बार में करीब 6.50 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. जबकि भारत का एक समय पर फॉरेक्स 700 बिलियन डॉलर के पार चला गया था. उसके बाद से भारत के रुपए में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से भारत को इंपोर्ट के लिए ज्यादा डॉलर खर्च करने पड़ रहे हैं. जिसकी असर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में देखने को मिल रहा है.

Advertisement1

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के फॉरेक्स रिजर्व में इस बार बढ़ोतरी देखने को मिली है. जहां स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के फॉरेक्स रिजर्व में इजाफा हुआ है. वहीं दूसरी ओर कमर्शियल बैंकों का विदेशी मुद्रा भंडार कम हुआ है. वैसे इससे पहले के हफ्ते पाकिस्तान के ओवरऑल विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली थी. आइए आपको भी बताते हैं कि दोनों देशों के सेंट्रल बैंकों की ओर से विदेशी मुद्रा भंडार के किस तरह के आंकड़े पेश किए हैं.

विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार आठ नवंबर को समाप्त सप्ताह में 6.48 अरब डॉलर घटकर 675.65 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया. इससे पिछले सप्ताह, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.67 अरब डॉलर घटकर 682.13 अरब डॉलर रहा था. सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.88 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था जो पिछले कई हफ्ते से घट रहा है. इस तरह से भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लाइफ टाइम हाई से या यूं कहें कि 6 हफ्तों में 29.23 अरब डॉलर कम हो चुके हैं.

असेट्स और गोल्ड रिजर्व भी हुए कम

रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, आठ नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली फॉरेन करेंसी असेट्स 4.47 अरब डॉलर घटकर 585.38 अरब अमेरिकी डॉलर रह गईं. वहीं समान अवधि में गोल्ड रिजर्व भी 1.94 अरब डॉलर घटकर 67.81 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 6 करोड़ डॉलर घटकर 18.16 अरब डॉलर रह गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 4.30 अरब डॉलर पर आ गया.

पाकिस्तान के फॉरेक्स रिजर्व में इजाफा

इसके विपरीज पिछले सप्ताह पाकिस्तान के कुल विदेशी मुद्रा भंडार 34 मिलियन डॉलर बढ़ गया. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) द्वारा जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, 8 नवंबर, 2024 तक देश का कुल तरल विदेशी भंडार 15.966 बिलियन डॉलर था, जबकि 1 नवंबर, 2024 तक यह 15.932 बिलियन डॉलर था. रिपोर्ट के अनुसार एसबीपी का विदेशी मुद्रा भंडार 84 मिलियन डॉलर की वृद्धि के साथ 11.175 बिलियन डॉलर से बढ़कर 11.259 बिलियन डॉलर हो गया. हालांकि, कमर्शियल बैंकों द्वारा रखे गए शुद्ध विदेशी भंडार में 50 मिलियन डॉलर की गिरावट आई, जो सप्ताह के अंत तक गिरकर 4.707 बिलियन डॉलर हो गया. एसबीपी के गवर्नर जमील अहमद ने अनुमान लगाया है कि नवंबर 2024 के अंत तक केंद्रीय बैंक का भंडार 12 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार करने की संभावना है, जो देश के विदेशी भंडार की स्थिति में सकारात्मक गति का संकेत है.

Advertisements
Advertisement