बरेली: हाल ही में हुई हिंसा के मामले में नया खुलासा हुआ है. एफआईआर की माने तो आरोपी तौकीर रजा खान की पार्टी आईएमसी के नेता नदीम और उसके सहयोगी ने भीड़ को उकसाया था. हिंसा के दौरान भीड़ ने गुस्ताखी नबी की एक ही सजा कर तन से जुदा जैसे नारे लगाए थे. साथ ही पुलिस की हत्या करने तक की साजिश रचने की बात सामने आई थी आईए जानते हैं सब कुछ.
पुलिस की एफआईआर में कहा गया है कि बरेली में 26 सितंबर 2025 को आईएमसी संगठन के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने नमाज के दौरान लोगों को इकट्ठा कर सरकार विरोधी प्रदर्शन और धार्मिक नारे लगाने का आहान किया था. पुलिस को सूचना मिलने पर पर्याप्त बल तैनात किया गया था. पूर्व में जारी नोटिस और समझाने के बावजूद मौलाना तौकीर रजा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जनता को उकसाया. नदीम और उसके साथियों के उकसाने के बाद भीड़ से कहा था कि आज अपना मकसद पूरा करेंगे चाहे इसमें बरेली पुलिस वालों की हत्या करनी पड़े. जुमें की नमाज के बाद करीब 500 से 1000 लोगों विभिन्न मोहल्ले की भीड़ खलील तिराहे पर इकट्ठी हुई थी. भीड़ ने गुस्ताखी नबी की एक ही सजा सर तन से जुदा जैसे नारे लगाए और पुलिस पर हमला कर दिया.
भीड़ ने लाठी डंडे धारदार हथियार ईंट-पत्थर पेट्रोल बम जैसी चीजों का इस्तेमाल किया. पुलिस पर पर जानलेवा हमला हुआ और जिसमें कई पुलिस घायल भी हुए थे.