Vayam Bharat

कौन हैं ऐश्वर्या मेनन, जिन्हें मोदी के शपथग्रहण में बुलाया गया

9 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पथ की शपथ लेंगे. जिसके चलते शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज कर दी गई है. दिल्ली में हाई सिक्योरिटी के बीच तैयारियां की जा रही है. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश से कई मेहमान जुड़ने वाले हैं. लेकिन इसी मेहमानों की लिस्ट में भारत के भी कई लोगों का नाम शामिल है जिनमें से एक हैं ऐश्वर्या मेनन.

Advertisement

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 8000 मेहमान शामिल होंगे, जिनमें से एक होंगी दक्षिणी रेलवे के चेन्नई डिवीजन की वरिष्ठ सहायक लोको पायलट ऐश्वर्या एस मेनन. अधिकारियों ने जानकारी दी कि वर्तमान में वो वंदे भारत ट्रेनों पर काम कर रही है. ऐश्वर्या मेनन ने वंदे भारत एक्सप्रेस और जन शताब्दी जैसी विभिन्न ट्रेनों का संचालन करते हुए 2 लाख से ज्यादा फुटप्लेट घंटे पूरे किए हैं.

कौन हैं ऐश्वर्या मेनन

ऐश्वर्या एस मेनन ने चेन्नई-विजयवाड़ा और चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाओं की शुरुआत के बाद से उन में लोको पायलट की जिम्मेदारी निभाई और संचालन किया. मेनन को उनके काम में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कई वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशंसा मिली है. वो उन रेलवे कर्मचारियों में शामिल होंगी जिन्हें रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले पीएम मोदी के तीसरे शपथ समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

एशिया की पहली महिला पायलट भी होंगी शामिल

न सिर्फ ऐश्वर्या मेनन बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में एशिया की पहली वो महिला जिन्होंने लोको पायलट बन कर इतिहास रचा और महिलाओं के लिए लोको पायलट बनने के रास्ते खोल दिए सुरेखा यादव भी शामिल होंगी. सुरेखा यादव छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन करती हैं, कथित तौर पर शपथ ग्रहण में दस लोको पायलटों को बुलाया गया है.

सुरेखा यादव ने साल 1988 में भारत की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर बन कर इतिहास रचा था. साथ ही उन्हें सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट होने का भी गोर्व हासिल हैं. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर काम करने वाले सफाई कर्मचारी, ट्रांसजेंडर और मजदूर भी विशेष मेहमानों में शामिल होंगे.

Advertisements