Left Banner
Right Banner

कौन है छत्तीसगढ़ का ‘कल्कि’? जिसके टार्गेट पर हैं पांच लोग, दीवार पर लिखा- राम सिंह का कत्ल, अब जगदीश और मोनू…

छत्तीसगढ़ के कोरबा में इन दिनों लोगों के बीच ‘कल्कि’ नाम के शख्स का खौफ व्याप्त है. हालांकि, लोग जानते नहीं हैं कि ये ‘कल्कि’ आखिर है कौन? लेकिन इस शख्स ने 60 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दीवार पर लिखा है- इसका काम तमाम, अब 5 की बारी है. साथ ही ये भी लिखा है कि अगला कत्ल किस गांव में होगा. सबसे ज्यादा खौफ में तो जगदीश और मोनू नामक लोग हैं, जिनका नाम दीवार पर पांच की लिस्ट में लिखा है.

मामला उरगा थाना इलाके नवापारा गांव का है. यहां 3 दिन पहले 60 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. उस दौरान एक दीवार पर लिखा था कि, झूठ बोलेगा जगदीश, तो महंगा पड़ेगा. अब 3 दिन बाद जितेंद्र कंवर के घर की दीवार पर संदेश लिखा मिला, लिखने वाले ने खुद को कलयुग का कल्कि अवतार बताया है. आरोपी ने कहा है कि राम सिंह की मौत के बाद अब 5 और लोगों की हत्याएं होंगी.

धमकी से गांव में दहशत का माहौ60 वर्षीय राम सिंह कंवर अपना नया मकान बनवा रहे थे. घर के बाहर रखे बिल्डिंग मटेरियल की देखरेख के लिए वे घर के बाहर सो रहे थे. इसी दौरान रात में अज्ञात हत्यारे ने राम सिंह कंवर की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. राम सिंह कंवर की हत्या के बाद आरोपी ने मृतक के बेटे जगदीश को भी मारने की धमकी दी. उसने घर की दीवार, पानी की टंकी और गांव के सार्वजनिक मंच पर लिखा- झूठ बोलेगा जगदीश तो पड़ेगा महंगा. वारदात वाली रात राम सिंह का बेटा जगदीश घर के अंदर ही सो रहा था. अब आरोपी ने फिर से दीवारों पर संदेश लिखकर अपना खौफ फैलाया है.

आरोपी ने शराब बंद करने की मांग की है

अगली वारदात पकरिया में होगी लिखते हुए हत्यारे ने गांव में शराब बंद करने की मांग भी की है. इन धमकियों से गांव के लोग दहशत में हैं. खासकर मोनू नाम का युवक जिसे निशाना बनाने की बात लिखी है.

पुलिस को भी दी चेतावनी

दीवार पर लिखे संदेश में पुलिस को भी चेतावनी दी गई है कि अगर वे उसकी तलाश करेंगे तो उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि कोरबा एसएसपी ने बताया कि पुलिस अज्ञात हत्यारे की तलाश कर रही है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement