Vayam Bharat

कौन हैं देवजीत सैकिया? जो बने BCCI के नए सचिव, इस शख्स को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की विशेष आम बैठक (AGM) 12 जनवरी को मुंबई में आयोजित हुई. इस बैठक में बीसीसीआई के नए सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव हुआ. देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बने हैं. जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्याक्ष चुने गए. दोनों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ.

Advertisement

1 दिसंबर को जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) चेयरमैन का पद संभालने के बाद सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे थे. अब उन्हें फुलटाइम जिम्मेदारी मिल गई है. उधर प्रभतेज सिंह भाटिया ने आशीष शेलार की जगह कोषाध्यक्ष का पद संभाला है. आशीष शेलार ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी, जिसके चलते ये पद रिक्त था.

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष और सचिव पद नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पिछले सप्ताह समाप्त हो गई थी, जबकि नामांकन वापस लेने की समय सीमा मंगलवार दोपहर दो बजे समाप्त हुई थी. फिर चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की सूची बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने मंगलवार को तैयार की. इस अंतिम सूची में केवल दो उम्मीदवार देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया ही बचे थे.

कौन हैं देवजीत सैकिया?

55 साल के देवजीत सैकिया असम से ताल्लुक रखते हैं. देवजीत खुद एक क्रिकेटर रह चुके हैं. हालांकि उन्हें असम के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले. विकेटकीपर बल्लेबाज सैकिया ने असम के लिए चार फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 8.83 की औसत से 53 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 54 रन रहा. सैकिया ने आठ कैच लपके और एक बल्लेबाज को स्टम्प आउट किया.

देवजीत सैकिया पेशे से वकील हैं और उनको प्रशासनिक अनुभव भी है. सैकिया असम के मौजूदा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में एक क्रिकेट क्लब के महासचिव रह चुके हैं. बाद में सैकिया और सरमा ने असम राज्य क्रिकेट संघ (ACA) में साथ काम किया. साल 2016 में सैकिया एसीए के उपाध्यक्ष बने. फिर साल 2019 में सैकिया को एसीए का सचिव चुना गया. इसके बाद 2022 में उनकी बीसीसीआई में एंट्री हुई और वो संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए.

जब हिमंत बिस्वा सरमा को असम का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया, तो उन्होंने देवजीत सैकिया को महाधिवक्ता और सरकार का मुख्य कानूनी सलाहकार बनाया. सैकिया 21 मई, 2021 असम के महाधिवक्ता बने थे. तब उनकी उम्र 52 वर्ष और एक महीने थी. वह इस पद को संभालने वाले सबसे कम उम्र के शख्स थे.

प्रभतेज सिंह भाटिया की बात करें तो वो छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते हैं. प्रभतेज छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष रह चुके हैं. प्रभतेज का जन्म रायपुर में हुआ था और वो दिग्गज उद्योगपति बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं. बलदेव भाटिया भी CSCS के अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं.

Advertisements