कपिल शर्मा की नींद उड़ाने वाला हरि बॉक्सर कौन, अलवर से कैसे पहुंचा अमेरिका? ये रही गैंगस्टर की पूरी कुंडली

कनाडा की सरे सिटी में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर दूसरी बार फायरिंग के बाद कई सवाल खड़े होने लगे हैं. एक महीने में कपिल के Kaps Cafe को दूसरी बार निशाना बनाया गया है. इसका मकसद कपिल शर्मा को खौफजदा करना है. हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. उससे जुड़े गोल्डी ढिल्लों, अंकित बंधु शेरेवाला, जितेंद्र गोगी मान ग्रुप, काला राणा, आरजू बिश्नोई, हरि बॉक्सर, शुभम लोंकर और साहिल दुहन पेटवाड़ ने ली है. इसके साथ ही फायरिंग को लेकर हरि बॉक्सर ने एक ऑडियो जारी कर धमकी दी है. आइए जानते हैं कि हरि बॉक्सर कौन है.

डोजियर के मुताबिक, हरि बॉक्सर का असली नाम हरिचंद है. उसके पिता का नाम गिरधारी जाट है. वो राजस्थान के अलवर जिले के बांसूर थाने के चितरपुरा गांव का रहने वाला है. बात करें क्राइम कुंडली की तो इसके खिलाफ साल 2014 में राजस्थान के करौली में एक मामला दर्ज हुआ था. जिसकी एफआईआर संख्या 136/2014 है. ये मामला जिले का महावीरजी थाने में दर्ज हुआ था.

अलवर से अमेरिका कैसे पहुंचा हरि बॉक्सर?

इसके अलावा साल 2021 में हरिचंद उर्फ हरि बॉक्सर के खिलाफ जयपुर शहर (पूर्व) के थाना जवाहर सर्किल में भी एक मामला दर्ज हुआ था, जिसकी एफआईआर संख्या 409/2021 है. राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला हरि बॉक्सर अमेरिका कैसे पहुंचा, इसे लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है. साल 2024 में हरिचंद ने डंकी रूट से अमेरिका में एंट्री ली.

अनमोल बिश्नोई का बेहद करीबी है बॉक्सर

मौजूदा समय में हरिचंद उर्फ हरि बॉक्सर अमेरिका में एक्टिव है और वहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. वो गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई का बेहद करीबी है. दोनों के बीच लगातार बातचीत होती है. दोनों एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं. जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस गैंग से गोल्डी बराड़ की दूरी होने के बाद अब लॉरेंस विश्नोई गैंग ने हरि बॉक्सर को USA में खड़ा किया है. हरि बॉक्सर लगातर भारत में वसूली के लिए कॉल कर रहा है. यानी लॉरेंस एंड कंपनी का उगाही का धंधा हरि बॉक्सर ही देख रहा है.

Advertisements