कौन हैं भारतीय मूल की सिंगर चंद्रिका टंडन? जीता पहला ग्रैमी अवॉर्ड, बिजनेस वर्ल्ड का बड़ा नाम

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में इंडियन-अमेरिकन सिंगर चंद्रिका टंडन ने अपनी धाक जमाई है. उनकी एल्बम ‘त्रिवेणी’ ने ‘बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम’ के लिए पहला ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. चंद्रिका ने इस सम्मान को दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ हासिल किया है. तीनों ने इस एलबम के लिए कोलैबोरेट किया था.

Advertisement

चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड
‘बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम’ कैटिगरी में चंद्रिका को टफ कॉम्पिटिशन मिला था. उनके अलावा रिकी केज (ब्रेक ऑफ डॉन), रयुची सकामोटो (ओपस), अनुष्का शंकर (चैप्टर II: हाउ डार्क इट इज बिफोर डॉन) और राधिका वेकारिया (वॉरियर्स ऑफ लाइट) को भी नॉमिनेशन मिला था. सबको पछाड़कर चंद्रिका ने अपनी टीम संग ग्रैमी अवॉर्ड जीता. चंद्रिका ने ग्रैमी जीतने के बाद अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसे शानदार एक्सपीरियंस बताया है.

अवॉर्ड जीतने के बाद क्या बोलीं?

ग्रैमी अवॉर्ड शो में चंद्रिका इंडियन लुक में पहुंची थीं. वो सिल्क सूट में दिखीं. उनके एलीगेंट लुक की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. अवॉर्ड जीतने के बाद चंद्रिका ने कहा- इस कैटिगरी में सभी शानदार लोग नॉमिनेट हुए थे. हम ये अवॉर्ड जीते ये हमारे लिए काफी स्पेशल है. हमारे साथ बहुत शानदार म्यूजिशियंस नॉमिनेटेड थे. जीतकर अच्छा फील हो रहा है. संगीत बनाने वालों को तहे दिल से धन्यवाद. बिना फैंस के अद्भुत सपोर्ट के हम यहां नहीं पहुंच सकते थे. मैं अपनी इस जर्नी में कई शानदार म्यूजिशियन से मिली हूं.

कौन हैं चंद्रिका टंडन?
कम लोगों को मालूम होगा कि चंद्रिका पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी की बड़ी बहन हैं. वो म्यूजिशियन होने के साथ एंटरप्रन्योर भी हैं. वो ग्लोबल बिजनेस लीडर हैं. ग्रैमी अवॉर्ड्स में उनकी जर्नी नई नहीं है. 2011 मैं एल्बम ‘सोल कॉल’ के लिए उन्हें बेस्ट कंटेम्परेरी वर्ल्ड म्यूजिक एल्बम कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला था. ये उनका पहला स्टू़डियो एल्बम था. चंद्रिका चेन्नई में पली बढ़ी हैं. तमिल ब्राह्मण परिवार में उनका जन्म हुआ. उनकी मां म्यूजिशियन थीं और पिता बैंकर.

चंद्रिका ने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से पढ़ाई की. IIM अहमदाबाद से उन्होंने बिजनेस में ग्रैजुएशन किया. महज 24 साल की उम्र में चंद्रिका को न्यूयॉर्क की मैकिन्से एंड कंपनी में जॉब ऑफर हुआ. इस कंपनी में पार्टनर बनने वाली वो पहली भारतीय-अमेरिकी हैं. फिर 1992 में चंद्रिका ने टंडन कैपिटल एसोसिएट्स का गठन किया. सिंगर होने के साथ वो कंपोजर भी हैं. हिंदुस्तानी, वेस्टर्न म्यूजिक की उन्होंने ट्रेनिंग ले रखी है. त्रिवेणी उनकी छठी एल्बम है.

ग्रैमी में अपनी जीत के साथ चंद्रिका ने इंडिया को प्राउड फील कराया है. फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जीत की बधाई दे रहे हैं.

Advertisements