पिछले कई दिनों से फ्लाइट्स को धमकी भरे मेल आ रहे थे, जिससे हड़कंप मचा हुआ था. इस बीच महाराष्ट्र पुलिस को जगदीश उईके नाम के एक लेखक की तलाश है. वह लगातार एयरलाइंस को लेकर थ्रेट मेल कर रहा था, जिससे सैकड़ों फ्लाइट्स डिले हुईं और एयरलाइंस को करोड़ों रुपए का चूना लगा. खुफिया एजेंसियां सहित साइबर पुलिस लगातार धमकी भरे मेल करने वाले की तलाश में जुटी हुई थीं.
जगदीश मूल रूप से महाराष्ट्र के गोंदिया का रहने वाला है. केंद्रीय गृह विभाग ने मेल करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जांच की बात कही है, जिसके बाद मेल को ट्रेस किया गया, पता चला कि जगदीश नाम का लेखक जो महाराष्ट्र के गोंदिया का रहने वाला है वही धमकी भरे ईमेल कर रहा है.
जगदीश साल 2021 में हो चुका गिरफ्तार
इसमें महाराष्ट्र पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की भी मदद ली. एजेंसियों और पुलिस की टीम जगदीश के घर भी गई, लेकिन वो वहां नहीं मिला. सूत्रों के मुताबिक, उसने एजेंसियों को चैलेंज करने के लिए मेल किया. उसने चुनौती इसलिए दी कि उसे कोई पकड़ नहीं सकता. केंद्रीय एजेंसियों और महाराष्ट्र पुलिस की कई टीमें उसके पीछे हैं, जो विदर्भ रीजन में उसकी तलाश कर रही हैं. साथ ही दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में उसकी तलाश हो रही है.
जगदीश ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड को लेकर भी धमकी भरे मेल किए थे. उसके मुताबिक, ब्लास्ट के लिए करोड़ों की फंडिंग भी हुई है और ये ब्लास्ट सिख फॉर जस्टिस (SFJ) और जैश ए मोहम्मद द्वारा किए जाने की बात कही गई. जगदीश साल 2021 में गिरफ्तार हो चुका है. उसने आतंकवाद पर एक किताब भी लिखी थी. धमकी भरे ईमेलों के बारे में पता चलने के बाद जगदीश फरार है.
अब तक 350 से अधिक फ्लाइट्स को मिल चुकी धमकी
सूत्रों ने बताया कि रविवार को भारतीय एयरलाइंस की ओर से संचालित कम से कम 50 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. पिछले दो हफ्तों में 350 से अधिक उड़ानों को इसी तरह की फर्जी धमकियों का सामना करना पड़ा है, जो मुख्य रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई थीं. फर्जी बम धमकियों को लेकर आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आईटी नियमों द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर गलत सूचना को तुरंत हटाने के लिए कहा था.