Left Banner
Right Banner

शाहरुख, सलमान और आमिर में से किससे डरते हैं कपिल शर्मा? जब कॉमेडियन ने किया था खुलासा..

बॉलीवुड के तीनों खान्स का नाम हमेशा सबसे ऊपर लिया जाता है, आमिर, सलमान और शाहरुख खान. ये तीनों हिंदी सिनेमा के मजबूत कलाकार रहे हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बातों-बातों में बता दिया कि आमिर, सलमान और शाहरुख… इन तीनों खान में वो किसके साथ कंफर्टेबल हैं और किससे डरते हैं. ये बात कपिल ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से शाहरुख खान के सामने ही कही थी.

फिल्म रईस (2016) के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी कपिल शर्मा के शो में आए थे. इस दौरान उन्होंने ढेर सारी मस्ती की और कुछ खास बातें भी हुईं. कपिल ने शाहरुख, सलमान और आमिर खान के लिए क्या कहा, आइए जानते हैं.

बॉलीवुड के तीनों खान में किससे डरते हैं कपिल शर्मा?

शाहरुख खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की हिट फिल्म रईस के प्रमोशन में दोनों कपिल शर्मा के शो में आए. इसी बीच कुछ बातचीत भी हुई और कपिल शर्मा ने पूछा, ‘अच्छा नवाज भाई. सेट पर सबसे ज्याादा फनी कौन है तीनों खान में… मतलब शाहरुख भाई के साथ तो मैं बहुत कंफर्टेबल हूं, सलमान भाई से मुझे काफी डर लगता है, मैं खुला नहीं हूं उनके साथ और आमिर सर के साथ तो दूर तक ज्यादा नहीं मिला. आप बताइए आप किसके साथ काम करके खुश हुए.’

इसपर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जवाब दिया था, ‘मुझे काम करने का मजा सलमान भाई के साथ ज्यादा आता है.’ नवाजदुद्दीन के इस जवाब पर कपिल शर्मा ने शाहरुख खान से कहा, ‘इन्होंने बदला ले लिया अपनी एडिटिंग वाली लाइन का. अभी बोलेंगे आप कुछ?’ तो शाहरुख खान ने कहा, ‘इसमें बदला क्या है हीरो को जोकर बोलो तो अच्छी बात थोड़ी है. मैं अभी सलमान को फोन करके बोलूंगा नवाज भाई जोकर बोल रहे थे तेरे को….’ इसी तरह शो के उस एपिसोड में खूब मस्ती-मजाक हुआ था.

कपिल शर्मा के शो में कई बार आए हैं सलमान खान

कपिल शर्मा ने वो बात तब कही थी जब उनके शो को शुरू हुए लगभग 3 साल ही हुए थे. बाद में उनके शो को सलमान खान प्रोडक्शन ने ही प्रोड्यूस किया था तो उसके बाद सलमान कई बार अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आए और पेट पकड़कर हंसते दिखे. सलमान खान का रफ-एंड-टफ लुक देखकर अक्सर उनसे डरने की बात कहते हैं, लेकिन उन्हें करीब से जानने वाले लोग कहते हैं कि सलमान जैसे दरियादिल और कोई नहीं है. अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की आने वाली फिल्म का नाम सिकंदर है, जो ईद 2025 में रिलीज होगी. वहीं कपिल शर्मा का शो अब नेटफ्लिक्स पर आता है.

Advertisements
Advertisement