Left Banner
Right Banner

कौन हैं विधायक देवेंद्र भुयार? जिन्होंने दूल्हा चुनने के लिए लड़कियों की 3 कैटेगरी बताई

महाराष्ट्र के अमरावती में एक विधायक ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि किसान के लड़के को शादी के लिए कम सुंदर लड़की से समझौता करना पड़ता है. इसकी वजह ये है कि सुंदर दिखने वाली लड़कियां ऐसे लड़कों से शादी करना पसंद करती हैं, जिनके पास पक्की नौकरी हो. विधायक के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है.

वरूड-मोर्शी सीट से देवेंद्र भुयार विधायक हैं. विधानसभा चुनाव में वो निर्दलीय चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी. मंगलवार को वरूड तहसील में एक सभा थी. इसमें वो किसानों की समस्याओं पर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की. विधायक भुयार महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम अजित पवार के समर्थक हैं.

सुंदर लड़की आपके और मेरे जैसे व्यक्ति को पसंद नहीं करेगी

किसानों की समस्या पर बात करते हुए भुयार ने कहा, अगर कोई लड़की सुंदर है तो वो आपके (किसान) और मेरे जैसे व्यक्ति को पसंद नहीं करेगी. वो शादी के लिए नौकरी करने वाले लड़के को पसंद करेगी. विधायक यहीं नहीं रुके. इसके आगे उन्होंने कहा कि जो लड़कियां कुछ कम सुंदर होती हैं, वो किराने की दुकान या पान की दुकान चलाने वाले लड़के को पसंद करती हैं.

देवेंद्र भुयार ने कहा कि इसके बाद तीसरे नंबर पर आने वाली लड़की किसान के बेटे से शादी करना चाहेगी. विधायक भुयार ने कहा कि केवल सबसे निचले स्तर की लड़कियां किसान परिवार के बेटे से शादी करती हैं. फिर ऐसी शादियों के बाद पैदा होने वाले बच्चे सुंदर भी नहीं होते हैं.

सरकार में बैठे लोग अपने विधायक को कंट्रोल में रखें

विधायक की इस टिप्पणी पर कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की भाषा ठीक नहीं है. डिप्टी सीएम अजित पवार और सरकार में बैठे लोग अपने विधायक को कंट्रोल में रखें. महिलाओं के खिलाफ ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. समाज ऐसे नेता को सबक सिखाएगा.

Advertisements
Advertisement