फेमिना मिस इंडिया 2024 की विनर का एलान कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया. निकिता को विनर का क्राउन फेमिना मिस इंडिया 2023 की विनर रह चुकीं नंदिनी गुप्ता ने पहनाया. अब निकिता मिस वर्ल्ड में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. तो आइए जानते हैं कौन हैं निकिता पोरवाल? उनके परिवार, करिया और आइडल के बारे में?
निकिता पोरवाल मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली हैं. उन्होंने 18 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. निकिता ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी एंकर के तौर पर की थी. निकिता ने अपनी स्कूल की पढ़ाई उज्जैन के कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की. इसके बाद बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से हायर स्टडी की.एक्टर, लेखिका होने के साथ-साथ निकिता एक एनिमल लवर भी हैं. लाइफ में उनका मोटो है, ‘ निकिता पोरवाल उज्जैन के रहने वाले एक बिजनेसमैन अशोक पोरवाल की बेटी हैं. ग्रेजुएशन में ड्रामा उनकी स्पेशालिटी थी. निकिता को पेंटिंग, फिल्में देखने, पढ़ने और लिखने का काफी शौक है. निकिता ने 18 साल की उम्र में टीवी एंकर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. वे एक्टर भी हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी फिल्म इंटरनेशनल फेस्टिवल में दिखाई गई थी, जो जल्द भारत में रिलीज हो सकती है. उन्हें थिएटर का भी शौक है. उन्होंने 60 से ज्यादा ड्रामा में एक्टिंग भी की है. इतना ही नहीं उन्होंने 250 पन्नों का नाटक ‘कृष्ण लीला’ भी लिखा है.
निकिता पोरवाल पूर्व मिस वर्ल्ड विजेता और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को अपने आदर्श मानती हैं. निकिता उन्हें perfect blend of beauty and brains मानती हैं. एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनका सपना बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करना है.
खास बात यह है कि फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब जीतने वालीं निकिता पोरवाल सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर जरूर उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. निकिता ने इतनी कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है. अब निकिता कई लड़कियों के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं.