उत्तराखंड में कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. उत्तराखंड के रूड़की जिले के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में केएलडीएवी डिग्री कॉलेज में 12 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में गुरुवार को 55 वर्षीय सहायक प्रोफेसर की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार सहायक प्रोफेसर का नाम अब्दुल अलीम अंसारी है.
बताया जा रहा है कि कॉलेज में फिजिक्स प्रैक्टिकल का वायवा चल रहा था. सहायक प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी चुड़ियाला डिग्री कॉलेज से छात्राओं का वायवा लेने के लिए आया था. प्रोफेसर ने वायवा के दौरान ही 12 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की. प्रोफेसर ने एक छात्रा के हाथ में तो अपना मोबाइल नंबर तक लिख दिया और उसे शाम को खुद को फोन करने को कहा. इससे आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में हंगामा किया. फिर पीड़ित छात्राएं थाने पहुंच गई. उनके साथ कॉलेज प्रबंधन भी थाने पहुंचा. छात्राओं ने मामले की शिकायत की.