Vayam Bharat

कौन हैं 6 फीट 4 इंच लंबे उमर नजीर, जिन्होंने रोहित शर्मा को एक रन के लिए तरसाया और 13 गेंदों की लड़ाई जीती..

उम्र 31 साल, कद-काठी 6 फीट, 4 इंच और नाम उमर नजीर. इस नाम को आपने शायद ही पहले कभी उतना सुना हो. लेकिन, रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में उन्होंने जो हाल रोहित शर्मा का किया है, उसके बाद यकीन मानिए आप उनका नाम नहीं भूलेंगे. जम्मू कश्मीर की टीम से खेल रहे इस गेंदबाज ने मुंबई के स्टार बल्लेबाज रोहित के खिलाफ 13 गेंदों की लड़ाई एकतरफा जीती है. उन्होंने रोहित के खिलाफ अपनी जीत की स्क्रिप्ट उन्हें एक रन के लिए तरसाकर और उनका विकेट लेकर लिखी. मतलब ये कि मैच में रोहित का खाता भले खुला मगर उमर नजीर से जब भी सामना हुआ, उनका बल्ले पर ताला ही लगा दिखा.

Advertisement

रोहित के खिलाफ उमर ने जीती 13 गेंदों की ‘लड़ाई’

मुंबई और जम्मू-कश्मीर के मुकाबले में उमर नजीर और रोहित शर्मा के बीच 13 गेंदों का आमना सामना हुआ. पहली पारी में हुए इस आमने-सामने की टकरार में उमर की एक भी गेंद पर रोहित से रन नहीं बने. वहीं उनकी 13वीं गेंद हिटमैन के आउट होकर पवेलियन लौटने की वजह भी बन गई. मतलब रोहित के खिलाफ उमर नजीर ने 13 गेंदों पर 0 रन दिए और उनका विकेट भी ले उड़े.

कौन हैं उमर नजीर? कैसा रहा है परफॉर्मेन्स?

अब सवाल है कि जिसने हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को बांध दिया, वो उमर नजीर कौन है? और अब तक कैसा परफॉर्मेन्स घरेलू क्रिकेट में देते आए हैं? 31 साल के उमर नजीर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के रहने वाले हैं. साल 1993 में जन्में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमर नजीर रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. रणजी ट्रॉफी के 2018-19 सीजन में उन्होंने 27.84 की औसत से 26 विकेट झटके थे. वहीं 2019-20 के सीजन में 23.03 की औसत से 28 विकेट चटकाए थे. और 2022-23 सीजन में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 22.28 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए.

उमर नजीर ने 2013 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. तब से मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले तक खेले 57 मैचों में उन्होंने 29.12 की औसत से 138 विकेट अपने नाम किए हैं. उमर नजीर ने फर्स्ट क्लास डेब्यू के एक साल बाद ही लिस्ट ए डेब्यू भी किया था, जिसमें उनके नाम अब तक 36 मैचों में 54 विकेट हैं.

उमर के खिलाफ रोहित ही नहीं मुंबई भी लाचार

रोहित शर्मा ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ भले ही 19 गेंदों का सामना कर 3 रन बनाए. लेकिन, उनमें से एक भी रन उमर नजीर के खिलाफ नहीं बनाए. उमर नजीर की कहर ढाती गेंदबाजी का आलम ये रहा कि रोहित को आउट करने के बाद उन्होंने अजिंक्य रहाणे और हार्दिक तमोरे जैसे बल्लेबाजों के विकेट भी अपने नाम किए.

Advertisements