हरियाणा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में मुख्यमंत्री को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. वैसे तो पार्टी नायब सिंह सैनी के चेहरे पर चुनाव लड़ी, लेकिन नतीजों के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज और दो केंद्रीय मंत्रियों के बयान ट्विस्ट दे रहे हैं. मोदी सरकार में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इशारों-इशारों में दक्षिण हरियाणा से मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. वहीं, हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला संसदीय बोर्ड लेगा.
उधर, अनिल विज भी सीएम पद चाह रहे हैं. चुनाव नतीजों के बाद उन्होंने कहा कि आलाकमान ने मुझे सीएम बनाया तो मैं उसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं. नायब सैनी का कोई विरोध नहीं, लेकिन मैं सीनियर मोस्ट हूं. ये आलाकमान तय करे कि मुझे सीएम बनाना है या नहीं.
केंद्रीय मंत्रियों ने क्या कहा?
हरियाणा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, हमने दक्षिण हरियाणा में 13-14 सीटें जीती हैं. पार्टी ने फैसला कर रखा है कि नायब सिंह को मुख्यमंत्री बनाएंगे. लेकिन यहां से हमारे लोगों को महत्व देने के लिए पार्टी को कुछ न कुछ सोचना चाहिए. दस साल से दक्षिणी हरियाणा पार्टी की मदद कर रहा है तो पार्टी को भी दक्षिणी हरियाणा की मदद करनी चाहिए.
वहीं, मनोहर लाल खट्टर ने सीएम के सवाल पर कहा कि ये पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी काम कर रहे हैं. नीतियां काम कर रही हैं. साईलेंट वोटर ने बड़ी भूमिका निभाई है.
अनिल विज ने क्या बयान दिया?
मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अनिल विज ने कहा कि मैंने सीएम की कुर्सी कभी नहीं मांगी. मैंने सिर्फ ये कहा था कि अगर मुझे सीएम बनाया जाएगा तो मैं इंकार नहीं करूंगा. कुछ लोगों के द्वारा ये प्रचार किया जाता था कि अनिल विज तो सीएम बनना ही नहीं चाहता, मैंने उस बात का जवाब दिया है कि अगर मुझे आलाकमान सीएम बनाएगा तो मैं इंकार नहीं करूंगा. अगर मुझे सीएम बनाएंगे तो मैं हरियाणा को देश का नंबर वन राज्य बना दूंगा.
उन्होंने कहा कि सीएम के तौर पर नायब सैनी के चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ा गया. ये आलाकमान का फैसला है. मैं इसका कोई विरोध नहीं करता, लेकिन आलाकमान मुझे अगर सीएम बनाएगा तो मैं तैयार हूं.
धर्मेंद्र प्रधान कर चुके हैं साफ
हरियाणा में बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने साफ किया था कि नायब सिंह सैनी बीजेपी के सीएम पद के चेहरे हैं. चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि पार्टी उनके नेतृत्व में राज्य में जीत की हैट्रिक बनाएगी. प्रधान ने कहा कि बीजेपी हरियाणा में विधानसभा चुनाव सैनी के नेतृत्व में लड़ रही है जो राज्य में एक लोकप्रिय नेता हैं.