Ramen Deka: कौन हैं छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका? लोकसभा अध्यक्ष के पैनल में रह चुके हैं शामिल

Chhattisgarh News: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को 10 राज्यों के राज्यपालों की नई नियुक्ति की है. असम,पंजाब, झारखंड,राजस्थान, तेलंगाना, सिक्किम, छत्तीसगढ़,मेघालय में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है. बात करें छतीसगढ़ की तो यहां विश्व भूषण हरिचंदन की जगह रामेन डेका को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनाया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रहे विश्व भूषण हरिचंदन को फिलहाल किसी भी राज्य का प्रभार नहीं मिला है. उन्हें 23 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.

कौन है रामेन डेका?

रामेन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को हुआ था. 70 वर्षीय रमन डेका अभी वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं. असम के रहने वाले रामेन डेका की गिनती बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में होती है. वे 1980 से राजनीति में सक्रिय हैं. वे दो बार बीजेपी की टिकट पर सांसद बन चुके हैं. 2009 में वे पहली बार असम की मंगलदोई सीट से सांसद चुने गए थे. इसके बाद 2014 में दोबारा सांसद बने.

वे लोकसभा में अध्यक्षों के पैनल के सदस्य भी थे. साथ ही डेका परामर्श समिति के सदस्य, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे. साथ ही वे विदेश मंत्रालय और विदेश एवं प्रवासी भारतीय मामलों के सदस्य भी रहे. 2006 में रमन डेका असम बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके है. राष्ट्रीय स्तर पर भी वे कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. राजनीति के साथ-साथ वे सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में भी रूचि रखते हैं.

इन राज्यों के भी बदले राज्यपाल

छत्तीसगढ़ के अलावा असम के राज्यपाल को भी बदला गया है लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल बनाया गया है साथ ही उन्हें मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है. झारखंड के राज्यपाल रहे सीपी राधाकृष्णन को अब महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. इसी तरह पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की जगह गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल बनाया गया है.

Advertisements
Advertisement