महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के विधायक आदित्य ठाकरे ने क्रिकेटर शमी और गीतकार जावेद अख्तर को ट्रोल किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सवाल किया है कि आखिर ये अंध भक्त हमारे देश को कहां ले जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने शाहिद अफरीदी के साथ बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर की तस्वीर शेयर करते हुए मोहम्मद शमी और जावेद अख्तर की देशभक्ति पर सवाल उठाने वाले ट्रोल्स की आलोचना की और पूछा कि ‘गद्दार कौन…?’.
उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा है कि शमी और जावेद अख्तर की की देशभक्ति पर सवाल उठाया जा रहा है, वो भी महज उनके धर्म की वजह से. जबकि इन दोनों ही गौरवान्वित भारतीय हैं. अपनी कला और मेहनत से देश का नाम रोशन कर रहे हैं. अपने-अपने कौशल से देश के गौरव को बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री पर कुछ नहीं बोलते ट्रोल्स’
इसके साथ ही ठाकरे ने कहा कि यही ट्रोल्स उस बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री पर कुछ नहीं बोलते, जो खुले तौर पर भारत विरोधी बोलने वाले एक पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ बैठा था. वही पूर्व मंत्री जिसकी पार्टी हर विपक्षी नेता को पाकिस्तान जाने की सलाह देता है और खुद सड़कों पर देश के गद्दारों को… के नारे लगाता है. उन्होंने सवाल किया कि आज असली गद्दार कौन है?. ठाकरे ने कहा कि जरा सोचिए, अगर यही नेता किसी और पार्टी का होता तो क्या होता?. प्रदर्शन होते, एफआईआर दर्ज होती, उसे देशद्रोही कहा जाता और पाकिस्तान जाने की मांग उठती. उसके बाद मीडिया में जोरदार बहस होती जो देखने लायक होतीं.
BJP की राजनीति बस देश के अंदर बंटवारा करने की है’
बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ये दुखद है कि बीजेपी की पूरी राजनीति बस देश के अंदर बंटवारा करने की है. हिंदू और मुसलमानों को आपस में लड़ाने की है ताकि पार्टी चुनाव जीत सके. लेकिन उनके नेता और उनके परिवार आराम से पाकिस्तानियों के साथ पार्टी कर सकते हैं, यहां तक कि उन लोगों के साथ भी जो खुले तौर पर भारत के विरोधी रहे हैं.
‘चुनव खत्म हो जाने पर इन्हें हिंदू याद नहीं आते’
आदित्य ठाकरे ने कहा कि ये वही बीजेपी शासित बीसीसीआई है जिसने बांग्लादेश के साथ क्रिकेट खेला, जबकि यही बीजेपी की आईटी सेल और मीडिया हमें सिखा रहे थे कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा था. उन्होंने कहा कि यही बीजेपी का असली रंग है. चुनव खत्म हो जाने पर इन्हें हिंदू याद नहीं आते. चुनाव खत्म तो देशभक्ति याद नहीं रहती, या फिर बीजेपी के लिए ‘टाइम प्लीज़; है देशभक्ति से?.
‘मेरी देशभक्ति और हिंदुत्व साफ़ है…’
इसके आगे विधायक ने कहा कि जब वे आपको फिर से देशभक्ति और हिंदुत्व का ज्ञान दें, तो उन्हें अपने नेता की उस तस्वीर के बारे में याद दिलाएं, जिसमें वह एक खुले भारत विरोधी क्रिकेटर के साथ बैठा मजे कर रहा है, और बीजेपी से पूछिए कि क्या उन्हें यह मंजूर है?. उन्होंने कहा कि मेरी देशभक्ति और हिंदुत्व साफ़ है. आप मेरे धर्म का सम्मान करें, मैं आपके धर्म का सम्मान करूंगा, लेकिन नफरत किसी भी रूप में, किसी से भी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं.
जावेद अख्तर और शमी को किया गया ट्रोल
दरअसल रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हुआ था, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की. लोगों ने इस जीत का जमकर जश्न मनाया. वहीं गीतकार जावेद अख्तर ने भी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शानदार शतकीय पारी खेलने पर बधाई दी और उनकी जमकर तारीफ की. जिसके बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया. वहीं गेंदबाज शमी के खराब प्रदर्शन पर उन्हें भी सोशल मीडिया पर टारगेट किया गया.