लोकसभा चुनाव 2024 अब जल्द ही समाप्त होने वाला है. 1 जून को चुनाव के आखिरी फेज के लिए वोटिंग होगी. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ओडिशा के केंद्रपारा में चुनावी रैली को संबोधित किया था. इस रैली के दौरान एक भावुक पल भी देखने को मिला जब पीएम मोदी केंद्रपारा की एक महिला के आगे नतमस्तक हो गए थे. इस घटना के बाद से ही चर्चा है कि ये महिला कौन हैं? आपको बता दें कि ये महिला केंद्रपारा के कमला मोहराना हैं. वेस्ट से तरह-तरह के अनोखे सामान बनाने के लिए कमला काफी प्रसिद्ध हैं.
कौन हैं कल्पना?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल केंद्रपारा में चुनावी रैली करने गए थे. यहां वह कमला मोहना से मिले। कमला एक स्वयं सहायता समूह का हिस्सा हैं और ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर भी काम करती हैं. बीते साल पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भी उनका जिक्र हुआ थी. कल्पना ने हाल ही में पीएम मोदी को वेस्ट से बनी हुई राखी भी भेजी थी.
PM Modi : Touches Feet of 2 Elderly Women
Narendra Modi in Odissa met two elderly women at a poll rally a tribal poet Purnamasi Jani and Tula Behera, a beggar who donated Rs 1 lakh to Lord Jagannath Temple, blessed Modi as he bent down to touched their feet. #narendramodi pic.twitter.com/WGblqJko27
— Vayam Bharat (@vayambharat) May 30, 2024