उत्तर प्रदेश के बागपत में लाठी डंडों से लैस युवकों ने किसान की फसल को ट्रैक्टर से रौंद दिया. पट्टे की करीब 22 बीघा जमीन पर पीड़ित किसान ने फसल की थी. पुराने विवाद के चलते दबंग युवकों ने कई ट्रैक्टरों से उसे जोतकर नष्ट कर दिया. फसल को ट्रैक्टरों से रौंदते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना को लेकर किसानों में गुस्सा है.
मामला जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के मेवला गांव का बताया जा रह है. पीड़ित किसान का नाम कुलदीप है. उसनें पट्टे की करीब 22 बीघा जमीन पर फसल की थी. जहां कुछ दबंगों ने किसान कुलदीप की खड़ी फसल को ट्रैक्टरों से जोत दिया. इस घटना का 34 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लाठी-डंडों से लैस युवक दबंगई करते नजर आ रहे हैं.
ट्रैक्टर से बर्बाद कर दी खड़ी फसल
जानकारी के अनुसार, मेवला गांव का यह मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से दबंगों ने दिनदहाड़े किसान की मेहनत पर पानी फेर दिया. उसने लोगों में आक्रोश भर दिया है. विवाद पट्टे की जमीन को लेकर बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक ट्रैक्टर से खेत में खड़ी फसल को बर्बाद कर रहे हैं. वहीं, कुछ अन्य लोग लाठी-डंडे लिए हुए खड़े हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है. वायरल वीडियो के चलते यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है.इस घटना ने किसानों की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं. वायरल वीडियो को देख लोग कह रहे हैं कि क्या किसी की मेहनत को इस तरह से बर्बाद करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी? फिलहाल, पुलिस की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.,