दुल्हनिया के देवर से किसने निकाली खुन्नस? जयमाल के वक्त फायरिंग कर मार डाला… रोते-रोते बारात वापस ले गया दूल्हा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से खौफनाक खबर सामने आई है. यहां एक मैरिज हॉल में धूमधाम से शादी का प्रोग्राम चल रहा था. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े थे. अचानक से डीजे बंद हो गया. देखा कि घराती-बराती आपस में लड़ रहे हैं. फिर दुल्हन पक्ष में से किसी ने फायरिंग कर दी. बंदूक से निकली गोली सीधे दूल्हे के भाई को जा लगी. इससे वो घायल हो गया फिर उसकी मौत हो गई. हंगामा इतना मचा कि बारात बिना दुल्हन लिए ही वापस लौट गई.

Advertisement

लखीमपुर खीरी के एक मैरिज लॉन में शादी हो रही थी. इस शादी में डीजे पर डांस को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद में दूल्हे के भाई को लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने नशे में गोली मार दी. विवाद जयमाल के समय हुआ था. गोली चलने के बाद शादी की खुशियां काफूर हो गई. चीख पुकार के बीच कार्यक्रम रुक गया. फेरे भी नहीं हो पाए. दुल्हन अपने परिजनों के साथ वापस चली गई. बारात भी खाली हाथ लौट गई.

दूल्हे के परिजनों का कहना है कि लड़की के कुछ रिश्तेदारों को यह रिश्ता पसंद नहीं था. वे उन्हें धमकी भी दे चुके थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, सीतापुर जिले के थाना तंबौर इलाके के गांव चंदीभानपुर निवासी जितेंद्र वर्मा का पास के गांव बिसवां खुर्द निवासी साधना से प्रेम प्रसंग था. पहले दोनों के घरवाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे. जबकि, दोनों एक ही बिरादरी के थे. बाद में दोनों परिवार प्रेमी युगल की शादी कराने के लिए तैयार हो गए. उनकी शादी तय हो गई.

गांव में नहीं करना चाहते थे शादी

बताया जा रहा है कि लड़की के घरवाले ये शादी अपने जिले या गांव में नहीं करना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने शादी का कार्यक्रम लखीमपुर के एक गेस्ट हाउस से करना उचित समझा. दोनों परिवारों ने मिलकर मैरिज लॉन बुक किया. गुरुवार को दोनों पक्ष और उनके रिश्तेदार हरिकरन मैरिज लॉन पहुंचे. यहां शादी की तैयारी चल रही थी. रात करीब एक बजे के आसपास जयमाल का कार्यक्रम हुआ. इस दौरान डीजे पर डांस हो रहा था. कुछ लोगों ने शराब पी रखी थी.शराब के नशे में डीजे पर हो रहे डांस के दौरान लड़की पक्ष के कुछ रिश्तेदारों का लड़के पक्ष के लोगों से विवाद हो गया. विवाद के दौरान गाली गलौज मारपीट हुई.

दूल्हे के भाई की मौत हो गई

लेकिन कुछ लोगों की दखल से मामला शांत हो गया. रात करीब एक बजे लड़की का एक रिश्तेदार अपने दोस्तों के साथ आया और उसने दूल्हे के भाई आशीष वर्मा पर फायरिंग कर दी. गोली उसके दाहिने कंधे के पास लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग निकले. घटना से पूरे मैरिज हॉल में दहशत फैल गई. घायल की अस्पताल में मौत हो गई. रिश्तेदार मौके से भाग निकले. देखते ही देखते मैरिज हॉल में सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. घटना के बाद शादी भी नहीं हो पाई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements