राहुल द्रविड़ के इस्तीफे के बाद कौन होगा राजस्थान रॉयल्स का नया कोच, ये तीन है सबसे बड़े दावेदार

जयपुर: राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ के इस्तीफे के बाद टीम मैनेजमेंट ने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार कुमार संगाकारा टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद है. उनके साथ ही टीम मैनेजमेंट अन्य विकल्प पर भी मंथन कर रहा है. इसको लेकर जल्द ही टीम मीटिंग में अंतिम फैसला किया जाएगा.

दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स में एक बार फिर उठा पटक का सिलसिला शुरू हो गया है. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के इस्तीफा के बाद अब श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा, चंद्रकांत पंडित और गैरी कस्टर्न पर मंथन किया जा रहा है. फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन जल्द ही राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट बैठक कर टीम के हेड कोच के नाम की घोषणा कर सकता है.

सूत्रों के अनुसार राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट के मनोज बदाले ने लंदन में आने वाले कुछ दिनों में पूरे सपोर्ट स्टाफ की अहम बैठक बुलाई है. इसमें राजस्थान रॉयल्स के फ्यूचर को लेकर अहम फैसले किए जाएंगे. इस मीटिंग में टीम के हेड कोच, सपोर्टिंग स्टाफ, कैप्टन, वाइस कैप्टन समेत कई अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा प्रस्तावित है.

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसी साल 30 अगस्त के दिन अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही उनके पद पर नए कोच की नियुक्ति के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के टीम छोड़ने को लेकर सियासी चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि सितंबर के महीने में राजस्थान रॉयल्स टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है.

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल-2025 में 14 मैचों में से केवल चार में जीत हासिल कर पाई थी. इसके चलते वो पॉइंट टेबल में नौवें स्थान पर रही थी. राजस्थान रॉयल्स के कोच बनने से पहले द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

द्रविड़ रॉयल्स की टीम के साथ पहले भी अलग-अलग, लेकिन बेहद अहम भूमिका में जुड़े रहे हैं. IPL के 2012 और 2013 सीजन में वे टीम के कप्तान थे. इसके अलावा 2014 और 2015 में वे टीम डायरेक्टर और मेंटोर भी रहे थे.

द्रविड़ की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी. द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद से हटने के बाद आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से वापस जुड़े थे. लेकिन 1 सीजन बाद ही मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisements
Advertisement