प्यार का इजहार करने के लिए लाल गुलाब ही क्यों दिया जाता है? जानिए इसके पीछे की कहानी..

जन्मदिन या फिर शादी पर गिफ्ट और फूल देने का चलन है. लेकिन वैलेंटाइन वीक में तो ज्यादातर लोग अपने पार्टनर को फूल और गिफ्ट देते हैं. इस वीक की शुरुआत ही रोज डे से होती है इसमें लोग अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देते हैं. वहीं प्यार का इजहार करते समय भी लोग गुलाब का फूल अपने पार्टनर को देते हैं. ऐसे में कुछ लोगों को मन में ये सवाल तो आता ही होगी कि आखिर प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब का फूल ही क्यों दिया जाता है.

Advertisement

वैसे तो फूलों की वैरायटी की कमी नहीं है और हर एक फूल की अपनी सुंदरता है जो मन मोह लेती है. लेकिन इसके बाद भी प्यार जाहिर करने के लिए गुलाब का फूल ही क्यों दिया जाता है. आखिर से रिवाज कहां और कब से शुरू हुआ था. आइए जानते हैं

क्या है कहानी?

रेड रोज सम्मान और प्यार और लाल रंग गहरे प्यार का प्रतीक माना जाता है. कपल्स जब अपने प्यार का इजहार करते हैं तो एक दूसरे के रेड रोज देते हैं. इसके पीछे कई कहानियां हैं. ऐसा कहना जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल रंग के गुलाब बहुत ही पसंद थे. इसलिए नूरजहां को खुश करने के लिए मुगल शासक जहांगीर रोजाना उन्हें एक ताजा गुलाब का फूल दिया करते थे. इसके अलावा महारानी विक्टोरिया ने अपने पति प्रिंस अल्बर्ट से प्यार का इजहार करते समय उन्हें गुलाब का गुलदस्ता गिफ्ट दिया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो तभी से रोज डे सेलिब्रेट किया जा रहा है.

लाल गुलाब में क्या है खास?

लाल गुलाब को प्यार और सुंदरता का प्रतीक माना जाता है. इसकी खासियत यह है कि इसका रंग लाल, जो कि ऊर्जा, आकर्षण, और गहरे प्रेम का प्रतीक है. किसी को लाल गुलाब देना एक गहरी भावना को व्यक्त करता है, और इसे सच्चे प्रेम, श्रद्धा, और सम्मान के प्रतीक के रूप में स्वीकार किया जाता है. यह फूल आपके दिल की बात को बिना शब्दों के कह देता है. ऐसे में वैलेंटाइन वीक में रोज के दिन लोग अपने पार्टनर को लाल गुलाब देकर अपने प्यार जाहिर करते हैं.

Advertisements