Vayam Bharat

बकरीद से पहले जानवर खरीदने की ट्रेनिंग क्यों ले रहे सऊदी अरब के लोग?

भारत के बाजारों में बकरीद की रौनक नजर आने लगी है. भारत में 17 जून को ईद मनाई जाएगी, जिसके लिए तैयारियां चरम पर हैं. विदेशों में बकरीद को लेकर पशु बाजारों में हलचल है. इस मौके पर सऊदी अरब पशुओं के स्वास्थय को लेकर काफी सजग रहती है. सऊदी अरब सरकार इसके लिए एक खास इंतजाम कर रही है. ईद-उल-अजहा से पहले सऊदी के मदीना प्रांत में कुर्बानी के लिए अच्छे जानवरों और बीमारी की पहचान करने के लिए एक अवेयरनेस कैंप लगाया गया है.

Advertisement

इस अवेयरनेस कैंप का आयोजन मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट के एनिमल वेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से किया जा रहा है. जिसका नाम ‘माई सैक्रिफाइस’ (My Sacrifice) रखा गया है. सऊदी प्रेस के मुताबिक “इस कैंप को स्पेशलिस्ट और पशु चिकित्सकों की देख रेख में चलाया जा रहा है. इसके जरिए लोगों को कुर्बानी के जानवरों को खरीदने से पहले ध्यान रखे जाने वाले बिंदुओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही मांस को रखने और उसको खराब होने से बचाने वाले तरीकों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.

अवेयरनेस कैंप में कराई जाने वाली एक्टिविटीज में जानवरों के बाजारों का दौरा कराने से लेकर उनकी जांच करना शामिल है. ताकि कैंप में शामिल हो रहे लोगों को कुर्बानी से पहले स्वास्थ्य जरूरतों के बार में बताया जा सके. कैंप में आए लोगों को विशेषज्ञ बता रहे हैं कि जानवरों की सही उम्र की पहचान कैसे की जाए, सही जानवर की कैसे पहचान करें आदि.

इस साल सऊदी अरब में ईद अल-अजहा भारत से एक दिन पहले 16 जून को मनाई जाएगी. दुनिया भर से जानवर सऊदी के बाजारों में बिकने पहुंचने लगे हैं. इसके लिए भी सरकार ने विशेषज्ञों और डॉक्टरों की कई टीमें बनाई हैं. ये टीमें बाहर से आने वाले जानवरों की जांच कर रही हैं, ताकि किसी भी बीमारी को देश में फैलने से पहले ही रोक दिया जाए.

Advertisements