पाकिस्तान का पक्ष क्यों ले रहे हैं?”—पूर्व CM के बेटे प्रमोद मिश्र का तीखा सवाल

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्रीपति मिश्र के पुत्र प्रमोद मिश्र ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी. कादीपुर क्षेत्र के मलिकपुर नोनरा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में उनसे बात की. मिश्र ने कहा कि टीवी चैनलों पर भारत-पाकिस्तान पर चल रही बहस में संयम बरतने की जरूरत है.

Advertisement

 

उन्होंने कहा कि भारत के विरुद्ध अनर्गल और राष्ट्र-विरोधी बातें बंद होनी चाहिए.देश संक्रमण काल से गुजर रहा है.ऐसे में आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ खड़े होने की आवश्यकता है. उन्होंने चिंता जताई कि टीवी चैनलों पर भारत-पाकिस्तान पर होने वाली बहस में एक पक्ष खुलकर पाक का समर्थन करता नजर आता है.

 

मिश्र ने कहा कि चैनलों पर प्रतिक्रिया देते समय लोग भूल जाते हैं कि वे इसी देश के निवासी हैं.उन्होंने सभी से बिना किसी लाग-लपेट के देश के साथ खड़े रहने की अपील की.मिश्र ने कहा कि आतंकवाद पूरे विश्व के लिए खतरा है और इसे जड़ से खत्म करने का समय आ गया है.

Advertisements