Vayam Bharat

क्यों Squid Games के प्लेयर नंबर 120 पर छिड़ा विवाद, इस ट्रांसजेंडर रोल पर डायरेक्टर ने दी सफाई

नेटफ्लिक्स के सबसे पॉपुलर शोज में से एक ‘स्क्विड गेम’ का सीजन 2 आ चुका है. एक बार फिर से जनता इस कोरियन शो के थ्रिल में खोई जा रही है, लेकिन शो के एक पहलू को लेकर विवाद भी छिड़ रहा है.

Advertisement

‘स्क्विड गेम’ देखने वालों को याद होगा कि दूसरे सीजन की कहानी में, पहले सीजन के सिर्फ एक किरदार, प्लेयर नंबर 456 यानी Seong Gi-hun की वापसी होनी थी. इसलिए सीजन 2 में कई नए किरदारों को इंट्रोड्यूस किया गया है और इसी में से एक है प्लेयर नंबर 120, जिसका नाम है  Cho Hyun-ju. ये एक ट्रांसजेंडर किरदार है जो ‘स्क्विड गेम 2’ में दर्शकों का खूब दिल जीत रहा है. मगर इसे लेकर विवाद भी छिड़ रहा है. आइए बताते हैं क्या है ये विवाद और शो के डायरेक्टर ने इसे लेकर क्या सफाई दी है…

‘स्क्विड गेम 2’ में ट्रांसजेंडर किरदार

‘स्क्विड गेम 2’ में Hyun-ju यानी प्लेयर 120 एक नया किरदार है जो एक ट्रांसजेंडर फीमेल और स्पेशल फोर्स का एक्स-सोल्जर है. Hyun-ju अपनी जेंडर कन्फर्मेशन सर्जरी करवाना चाहती है और इसके लिए उसे फंड्स की जरूरत है, जिसे वो गेम जीतकर पूरा कर सकती है. लेकिन वो पहले सीजन के किरदार  Gi-hun की बगावत से जुड़ने वाली पहली व्यक्ति होती है.

कास्टिंग को लेकर कंट्रोवर्सी

नेटफ्लिक्स के ग्लोबल हिट कोरियन शो के दूसरे सीजन में जहां एक ट्रांसजेंडर किरदार लोगों का दिल जीत रहा है. वहीं इस किरदार की कास्टिंग को लेकर विवाद भी होने लगा है. असल में hyun-ju का किरदार 39 साल के कोरियन एक्टर park sung-hoon ने निभाया है, जो पुरुष हैं. ‘स्क्विड गेम 2’ से पहले वो कई पॉपुलर कोरियन शोज में नजर आ चुके हैं जैसे- ‘gonjiam: Haunted Asylum’, ‘My Only One’, ‘Memorials’. इसके साथ ही उन्होंने नेटफ्लिक्स के कोरियन ड्रामा ‘The Glory’ और ‘Queen of Tears’ में भी काम किया है. पिछले कुछ समय में नेगेटिव किरदारों में नजर आने वाले Sung-hoon को ‘स्क्विड गेम 2’ में एक स्वीट और प्यारा किरदार निभाते देखना भी फैन्स को सरप्राइज कर रहा है. मगर इसके साथ ही बहुत सारे दर्शकों को शो से ये शिकायत होने लगी है कि ट्रांसजेंडर किरदार के लिए पुरुष एक्टर को क्यों कास्ट किया गया, ट्रांसजेंडर एक्टर को क्यों नहीं?

ये कैसा रिप्रेजेंटेशन?

शो के क्रिएटर Hwang Dong-hyuk ने डिसाइडर के साथ इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने कहानी में ट्रांसजेंडर किरदार इसलिए रखा क्योंकि इसके जरिए वो इंडस्ट्री में ट्रांसजेंडर्स का रिप्रेजेंटेशन दिखाना चाहते थे, जिसकी कोरियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बहुत कमी रही है.  Dong-hyuk ने कहा कि वो ‘स्क्विड गेम’ की कहानी में उन लोगों को गेम का हिस्सा बनते दिखाना चाहते हैं जो समाज के पिछड़े तबके से हों.

‘इस मैसेज के लिए सीजन 1 का रिप्रेजेंटेटिव किरदार अली था, जो कोरिया में काम करने वाला एक विदेशी था. ये कोरिया के सबसे पिछड़े तबकों में से एक है. इसी रह आज के कोरियन समाज में, जेंडर माइनॉरिटी वो ग्रुप है जिसे समाज स्वीकार नहीं करता. इसलिए मैंने  Hyun-ju के किरदार को पुरुष से स्त्री बनने वाली ट्रांसजेंडर महिला के रूप में क्रिएट किया’ Dong-hyuk ने बताया.

लेकिन एक मेल एक्टर को ट्रांसजेंडर रोल में कास्ट करने का फैसला बहुत लोगों को पसंद नहीं आया और कई लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि ये कैसा रिप्रेजेंटेशन है? हालांकि, Dong-hyuk ने बताया कि साउथ कोरिया में ट्रांसजेंडर किरदार पर्दे पर लाना एक बड़ा चैलेन्ज है जिसका एहसास उन्हें Hyun-ju किरदार की कास्टिंग में हुआ.

कोरिया में ट्रांसजेंडर कास्टिंग है बहुत मुश्किल

Dong-hyuk ने अपने शो में ट्रांसजेंडर किरदार की कास्टिंग को लेकर हो रही कंट्रोवर्सी पर जवाब भी दिया. उन्होंने बताया कि शो में Hyun-ju का रोल करने के लिए उन्हें कोई कोरियन ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस खोजने में बहुत मुश्किल हुई.

उन्होंने बताया, ‘शुरुआत में जब हम रिसर्च कर रहे थे तो मैंने ऑथेंटिक ट्रांस एक्टर को कास्ट करने का ही सोचा था. जब हम एकोरिया में रिसर्च किया तो ऐसे एक्टर्स लगभग ना के बराबर हैं जिन्होंने खुले तौर पर खुद को ट्रांस घोषित किया हो, खुलेआम गे होना तो छोड़िए. क्योंकि बदकिस्मती से कोरियन समाज में LGBTQ समुदाय अभी भी हाशिए पर है और अनदेखा किया जाता है, जो दिल तोड़ देने वाली बात है.’

Dong-hyuk ने कहा कि इस वजह से उन्होंने जानेमाने पुरुष एक्टर Park Sung-hoon को ट्रांसजेंडर रोल में कास्ट किया. उनका मानना है कि ये कास्टिंग आइडियल तो नहीं है, मगर ये कोरिया में ट्रांसजेंडर्स के रिप्रेजेंटेशन और समाज में उनकी स्वीकार्यता के लिए हेल्प करेगा. उन्होंने कहा, ‘Hyun-ju जैसा कैरेक्टर क्रिएट करके उसकी चॉइस, उसके एक्शन और जिस तरह वो गेम में खुद को हैंडल करती है, उसके जरिए मुझे उम्मीद है कि हम इस मुद्दे पर जागरुकता पैदा कर सकते हैं.’

Advertisements