UP: अपने ही परिवार के लिए क्यों दरिंदा बना गैंगस्टर? पत्नी बच्चों पर डाला तेजाब, बेटे ने दर्ज कराई FIR

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गैंगस्टर पति ने पलंग पर सो रही पत्नी और बेटियों पर तेजाब फेंक कर गंभीर रूप से जला दिया है. तेजाब से झुलसी पत्नी और बेटियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने मामले में बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति और तेजाब बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित पत्नी ने बताया कि वह पति की हरकतों के कारण उससे अलग रह रही है.

Advertisement

यह घटना शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के टिकरी गांव की है, जहां पिछले 15 सालों से एक महिला अपने गैंगस्टर पति से अलग रह रही है. महिला के साथ उसकी दो बेटियां और एक बेटा भी साथ रह रहा हैं. पत्नी रामगुनी 18 अप्रैल को अपने घर के आंगन में पलंग पर सोई हुई थी. इसी दौरान उसके गैंगस्टर पति राम गोपाल ने अपने एक साथी के साथ मिलकर रात करीब 11 बजे महिला और उसकी दोनों बेटियों पर तेजाब उड़ेल दिया.

पति ने पत्नी और बेटियां पर फेंका तेजाब

जिससे पत्नी और बेटियां बुरी तरह झुलस गई, जिसमें एक बेटी और पत्नी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी देते हुए पत्नी रामगुनी ने बताया कि उसकी शादी हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे में गिगयान मोहल्ले के रहने वाले रामगोपाल के साथ हुई थी. रामगोपाल का चाल चलन ठीक नहीं थाय. वह जुआ और शराब का आदी था. आए दिन पुलिस घर पर आकर तंग करती थी.

Advertisements