Left Banner
Right Banner

Bangladesh ‘super fan’ Tiger Roby: बांग्लादेशी सुपरफैन की पिटाई के बीच मोहम्मद सिराज का नाम क्यों आने लगा?

कानपुर टेस्ट के पहले दिन बारिश के चलते सिर्फ 35 ही ओवर फेंके जा सके. हालांकि इतने कम खेल के दौरान एक बड़ा बवाल जरूर हो गया. ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के एक फैन की जमकर पिटाई हो गई. बांग्लादेश के इस फैन का नाम टाइगर रोबी है और आरोप है कि कानपुर में भारतीय फैंस ने उनकी पिटाई कर दी. पिटाई के बाद टाइगर रोबी रोते हुए नजर आए और उन्हें पुलिस अस्पताल ले गई. वैसे बांग्लादेश के सुपरफैन की पिटाई के बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम लिया जाने लगा. आइए आपको बताते हैं कि इसकी वजह क्या है?

बांग्लादेशी फैन की पिटाई के बीच सिराज का नाम कहां से आ गया?

बांग्लादेश के फैन की पिटाई तो हो गई लेकिन सवाल ये है कि आखिर ऐसा हुआ क्यों? आखिर क्यों टाइगर रोबी को पीटा गया? सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि टाइगर रोबी ने मैच के दौरान ऐसी हरकत की थी जिससे कानपुर के लोग गुस्से में आ गए थे. दावा है कि बांग्लादेश का ये फैन मोहम्मद सिराज को गाली दे रहा था और इसी बात से लोग भड़क गए. दावा तो ये भी है कि बांग्लादेश का ये फैन चेन्नई में भी टीम इंडिया के खिलाफ नारेबाजी कर रहा था.

बांग्लादेशी टीम का हो रहा था विरोध

वैसे कानपुर में बांग्लादेशी टीम का जमकर विरोध भी हो रहा था. बांग्लादेश की टीम जब कानपुर पहुंची थी तो कई संगठनों ने सड़क पर नारेबाजी की थी. हाल ही में बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंसा हुई थी जिसमें वहां के कई हिंदू परिवारों को जानमाल का नुकसान हुआ था. अब बांग्लादेशी फैन की पिटाई को उसी घटना को जोड़कर देखा जा रहा है हालांकि ऐसा कहीं से भी साबित नहीं हुआ है.

कानपुर टेस्ट के पहले दिन क्या हुआ?

कानपुर टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा सके. बारिश की वजह से मैच की शुरुआत ही देरी से हुई. टॉस 10 बजे हुआ और टीम इंडिया ने टॉस जीत बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बांग्लादेश ने पहले 2 विकेट जल्दी गंवा दिए, दोनों सफलताएं आकाश दीप ने दिलाई. हालांकि इसके बाद बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बना लिए. अंत में तेज बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा और मौसम की हालत देखते हुए मैच रेफरी ने पहले दिन का खेल ही खत्म घोषित कर दिया.

Advertisements
Advertisement