रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने क्यों कहा की बीजेपी वाले पूरे देश में डिस्टर्ब हैं…

रायबरेली: लोकसभा में विपक्ष के नेता व सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हुए हैं. एक तरफ जहां उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनके काफिले को बीच रास्ते में ही रोक दिया.

Advertisement1

हालांकि पुलिस के बीच-बचाव से राहुल गांधी का काफिला आगे बढ़ गया. हरचंदपुर के डिडौली स्थित बटोही रिसोर्ट में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा राहुल गांधी ने कहा कि पहले हमें लगता था कि चुनाव परिणाम में दाल में कुछ काला है पर महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव परिणाम देखने के बाद हमें वोट चोरी के ब्लैक एंड वाइट सबूत मिले।इसलिए बीजेपी के लोग डिस्टर्ब हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि चुनाव चोरी किए जा रहे हैं. जनता से उनका हक छीना जा रहा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं, हम सब संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने बिहार में की गई अपनी यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस समय का मुख्य नारा है कि वोट चोर, गद्दी छोड़ और ये पूरे देश में साबित हो गया है. इसे हम हमेशा ऐसे साबित करते रहेंगे. है.इसके बाद राहुल गांधी ने रतापुर स्थित होटल शांति ग्रैंड में प्रजापति समाज की बैठक को संबोधित किया और शहर के गोरा बाजार में अशोक स्तंभ का लोकार्पण किया.

Advertisements
Advertisement