Vayam Bharat

ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम… गाने वाली सिंगर देवी ने क्यों मांगी माफी?

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन ईश्वर अल्लाह तेरो नाम के साथ बिहार में विवाद जुड़ गया है. यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब बिहार की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में भोजपुरी सिंगर देवी ने इस भजन को गाया.

Advertisement

बता दें कि राजधानी के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की स्मृति में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया था. इसी दौरान बिहार की रहने वाली प्रसिद्ध लोक गायिका देवी ने ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ भजन की प्रस्तुति दी. बस इस भजन की प्रस्तुति के साथ ही कार्यक्रम में विवाद शुरू हो गया और हंगामा होने लगा.

लोगों ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे

दरअसल देवी ने जैसे ही इस भजन को गाया, सामने की पंक्ति में बैठे-बैठे दर्शक हूटिंग करने लगे और उन्होंने जबरदस्त तरीके से ‘जय श्री राम’ के नारे लगाना शुरू कर दिया. इधर हंगामा बढ़ता हुआ देख सिंगर देवी ने मामले को अपने स्तर से ही शांत करने की कोशिश भी की. उन्होंने यहां तक कहा कि वह भारतीय संस्कृति और वसुधैव कुटुंबकम की बात को लेकर चलती हैं और यही हमारी संस्कृति है. हालांकि हंगामा शुरू होने के बाद देवी ने इस भजन को नहीं गाया.

गायिका ने मांगी माफी

भोजपुरी गायिका देवी ने बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के छठ के गीत को जरूर गया. इससे गीत को गाने के बाद देवी कार्यक्रम स्थल से चली गईं. इस पूरे मामले में बात करते हुए देवी ने कहा कि इस भजन पर हंगामा होना यह उनके लिए हतप्रभ कर देने वाला था. उसा मंच पर बीजेपी के कई नेता बैठे हुए थे. अटल जी के चाहने वालों में हिंदू और मुसलमान सब हैं. हंगामा ज्यादा ना हो इसलिए उन्होंने खुद पहल करते हुए माफी मांगी.

Advertisements