Vayam Bharat

घर के कुएं से निकला पेट्रोल, पानी की जगह तेल देखकर क्यों उड़ गए फैमिली के होश

छत्तीसगढ़: क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि पानी के कुएं पेट्रोल निकलता है. अगर नहीं तो आप अपनी राय बदल दीजिए. दंतेवाड़ा में एक घर में कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां घर के मालिक ने जब पूजा के लिए कुएं से पानी निकालने के लिए बाल्टी डाली तो उसमें पानी की जगह पेट्रोल निकल आया. परिवार के लोग पहले तो हैरान हुए. परिवार ने तुरंत दूसरी बार कुएं में बाल्टी डाली. इस बार भी बाल्टी में पानी की जगह पेट्रोल आया. इलाके के लोग इसे देखने के लिए मौके पर पहुंच गए.

Advertisement

घर में मिला पेट्रोल का कुआं: परिवार वाले कुएं से पेट्रोल निकलने को लेकर परेशान थे. बाद में उनको समझ में आया कि उनके घर के बाजू में पेट्रोल पंप है. पेट्रोल पंप के टैंक में लीकेज होने के चलते तेल का रिसाव हो रहा है. रिसाव इतना ज्यादा है कि वो टैंक से तेल रिसकर कुएं तक पहुंच रहा है. परिवार के लोग अब इस खतरे के चलते परेशान हैं. पेट्रोल काफी ज्वलनशील पदार्थ होता है. किसी तरह का हादसा नहीं हो इसको लेकर अब पूरा परिवार चिंतित है.

खतरे की घंटी: जांच के दौरान ये भी बात सामने आई की पेट्रोल टैंक के पास कुछ घरों में पेट्रोल पंप का तेल रिसकर पहुंच रहा है. जिन घरों में तेल रिसकर पहुंच रहा है वहां पर एहतियात बरती जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पूरी घटना वार्ड नंबर बारह की है. जिनके घर के कुएं में पेट्रोल रिसकर पहुंच रहा है उनकी ओर से पुलिस को सूचना दी चुकी है. तहसीलदार मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल पेट्रोल पंप को बंद करा दिया गया है.

पूजा करने के पानी की जरुरत थी. हमने कुएं में रोज की तरह बाल्टी डाली लेकिन पानी की जगह कुएं से पेट्रोल निकला. :घर के मालिक

कुएं से तेल निकलने पर हमलोग हैरान हो गए. बाद में समझ आया कि तेल का रिसाव बगल में बने पेट्रोल पंप से हो रहा है. :परिजन

अलर्ट पर गीदम जिला प्रशासन: गीदम जिला प्रशासन स्थानीय लोगों की चिंता को ध्यान में रखकर लीकेज का प्वाइंट खोजने में जुट गई है. प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द लीकेज खोजा जाए और उसे दुरुस्त किया जाए. पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने भी समस्या को देखते हुए कड़े निर्देश जारी किए हैं. दिक्कत को दूर करने के लिए एक टीम का गठन भी जिला प्रशासन की ओर से किया गया है. लोगों को प्रशासन ने कहा कि वो बताए गए सुरक्षा मानकों का पालन जरुर करें.

Advertisements