Vayam Bharat

यहां नहीं लग रहा मन, कहीं और ले चलो… लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर ने जेल में क्यों की अनोखी डिमांड?

राजस्थान के चर्चित सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के शूटर रोहित राठौड़ ने भरतपुर जेल में भूख हड़ताल कर दी है. एक सप्ताह से उसने खाना छोड़ रखा है. भूख हड़ताल के कारण उसका शुगर लेवल गिरता जा रहा है. तबीयत बिगड़ने पर रोहित को हॉस्पीटल के कैदी वार्ड में भर्ती करवाया गया है. शूटर रोहित राठौड़ दूसरी जेल में शिफ्ट होने की मांग कर रहा है.

Advertisement

जयपुर के खातीपुरा का रहने वाला रोहित राठौड़ लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर बताया जाता है. वह 5 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का आरोपी है. उसे भरतपुर की सेवर सेंट्रल जेल में बंद किया गया है. उसकी भूख हड़ताल के कारण जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. उसे खाना खिलाने के लिए समझाया जा रहा है लेकिन रोहित अपनी जिद पर अड़ा हुआ है.

6 दिन से छोड़ा खाना, गिरा शुगर लेवल

जेल प्रशासन के मुताबिक, शूटर रोहित राठौड़ करीब 6 दिन से खाना नहीं खा रहा है. उसका कहना है कि उसे भरतपुर जेल में मन नहीं लग रहा है इसलिए उसे किसी ओर जेल में शिफ्ट किया जाए. खाना छोड़ने से उसका शुगर लेवल कम आया है. जेल अधीक्षक के अनुसार, कोर्ट के आदेश पर उसके स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है. आरोपी को जिला राजबहादुर मेमोरियल अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया है. उसे वहां भी खाना खिलाने की कोशिश की गई लेकिन वह अपनी जिद पर है. अस्पताल के वार्ड में रोहित राठौड़ की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

जबरन खिलाया जाएगा खाना

जेल अधीक्षक ने बताया कि आरोपी रोहित राठौड़ के बारे में सीनियर अधिकारियों को बता दिया गया है. अगर वह खाना नहीं खाता है तो जेल नियम के मुताबिक और डॉक्टरों की सलाह पर उसे जबरन खाना खिलाया जाएगा. शूटर रोहित राठौड़ को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर बताया जाता है. 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की गई थी. गोगामेड़ी की हत्या की साजिश लॉरेंस बिश्नोई के बेहद करीबी संपत नेहरा ने रची थी. उसी के इशारे पर दो शूटरों ने गोगामेड़ी की हत्या की थी. इनमें एक रोहित राठौड़ था.

Advertisements