गुजरात बीजेपी के दिग्गज नेता ने अचानक क्यों जुटाए समर्थक? गरमाई राजनीति

माणावदर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अरविंद लदानी ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल को पत्र लिखकर शिकायत की है कि जवाहर चावड़ा ने पार्टी विरोधी गतिविधियां की हैं. अरविंद लदानी ने कहा कि गुजरात राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री जवाहर चावड़ा ने अपने बेटे और पत्नी को सामने रखकर पार्टी विरोधी कार्रवाई की है. जवाहर चावड़ा के बेटे ने 4 मई को नूतन जिनिंग फैक्ट्री में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया. इसी बीच जूनागढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसको लेकर स्थानीय राजनीति गरमा गई है.

Advertisement1

दरअसल, BJP नेता जवाहर चावड़ा और उनके बेटे राज चावड़ा ने अपने समर्थकों के साथ एक निजी बैठक की. जवाहर चावड़ा और बेटे राज चावड़ा ने नूतन गिनिग मिल में अपने समर्थकों की एक निजी बैठक बुलाई. इस निजी मुलाकात से मनावदर में राजनीति गरमा गई है. स्थानीय नेताओं के बीच चर्चा है कि जवाहर चावड़ा इस निजी मुलाकात के बाद कुछ घोषणा करने वाले हैं. हालांकि, जवाहर चावड़ा इस मुद्दे पर बोलने को तैयार नहीं हैं.

Advertisements
Advertisement