अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले एमपी के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का भावुक बयान सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री जी भावुक हो गए और अचानक कहने लगे कि मेरे पास वक्त कम बचा है, मुझे दुनिया से जाना है. करण सिंह वर्मा का ये बयान चर्चा का विषय बन गया है.
करण सिंह वर्मा ने बयान देते हुए कहा, “मेरे पास समय बहुत कम है. मुझे दुनिया से जाना है. मुझे काम बहुत जल्दी से करना पड़ेगा, क्योंकि दुनिया को हिसाब देना पड़ेगा. कभी भी एक गिलास पानी भी मत पी लेना, किसी बेईमान को नहीं छोडूंगा. मंत्री के भावुक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कभी मालूम पड़ा तो छोड़ूंगा नहीं- करण सिंह वर्मा
मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा जिले के इछावर में मंगलवार को किसान सम्मान निधि के आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा, “मैंने कलेक्टर कमिश्नर अधिकारियों के बीच कहा एक गिलास पानी भी मत पी लेना, हलक से निकाल लूंगा, कभी मालूम पड़ा तो छोडूंगा नहीं….तो किसी ने पानी नहीं पिया…मैंने पीएस से पूछा पानी क्यों नही पिया तो उन्होंने कहा कि आपने तो कहा है…तब उससे मैंने कहा कि बेईमान का पानी का मना किया है. ”
कौन हैं करण सिंह वर्मा?
करण सिंह वर्मा दूसरी बार मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री बने हैं, वहीं वे चौथी बार मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. वर्मा अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. बता दें, करण सिहं वर्मा सीहोर जिले की इछावर विधानसभा से आठवीं बार विधायक बने हैं. उनकी छवि ईमानदार नेता के रूप में है. अफसरों को भ्रष्टाचार को लेकर नसीहत देते हुए मंत्री का बयान वायरल हो रहा है.