Vayam Bharat

आपने मेरा रोल क्यों कटवा दिया? अमिताभ के चक्कर में धर्मेंद्र ने इस एक्टर को ‘शोले’ से करवा दिया था बाहर..

1975 में रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म शोले में लीड रोल में धर्मेंद्र का ही था. जब फिल्म की कास्ट सेलेक्ट की जा रही थी तब धर्मेंद्र उस समय बड़े कलाकार थे, वहीं अमिताभ बच्चन तब तक एक-दो ही हिट दे पाए थे. फिल्म में जय के रोल के लिए रमेश सिप्पी की पहली पसंद शत्रुघ्न सिन्हा थे, लेकिन धर्मेद्र ने ये रोल अमिताभ बच्चन को दिलवाया था.

Advertisement

कुछ साल पहले आपकी अदालत के एक एपिसोड में एक्टर धर्मेंद्र आए थे. यहां एंकर ने जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि शत्रुघ्न सिन्हा को अमिताभ बच्चन ने कैसे रिप्लेस किया था तो धर्मेंद्र ने इसके पीछे की सच्चाई बताई थी.

Advertisements