Left Banner
Right Banner

‘तू हंसा क्यों?’ – नशे में धुत दरिंदों ने 14 साल के सत्यम को बेरहमी से मार डाला

गोंडा :  जिले की तरबगंज पुलिस ने रेतादल सिंह टेपरा गांव के रहने वाले 14 वर्षीय सत्यम हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बीते 5 मार्च को देर रात्रि में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर आ रहे थे.

और इस मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मृतक 14 वर्षीय सत्यम भी जा रहा था. जहां रास्ते में जाते समय दोनों आरोपियों की मोटरसाइकिल नशे की हालत में होने से गिर गई. जब सत्यम ने हंस तो इस बात से नाराज होकर दोनों आरोपी पहले बाजार गए. वहां से लोहे का रॉड लेकर के आए और रास्ते में जब सत्यम मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर आ रहा था.

तो उसकी रास्ते में ही पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. जिसको लेकर के परिजनों द्वारा तरबगंज थाने में तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था और खुलासे के लिए पुलिस टीम में लगाई गई थी. आज दोनों आरोपियों अमन और दीपक को तरबगंज पुलिस ने गिरफ्तार करके पूरे हत्याकांड का खुलासा किया है.

दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मृतक अमन प्राइवेट बिजली का काम करता है जबकि दीपक लखनऊ में रहकर के माल वाहक वहां चलाता है दोनों नशे के कई सालों से नशा करते है.

वही पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि बीते 5 मार्च को एक 14 वर्ष से लड़का सत्यम जा रहा था जहां उसके साइकिल में टक्कर मारकर उसकी पिटाई करके हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर के तरबगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और जांच के लिए 4 पुलिस टीम लगाई थी.

अमन और दीपक इन दोनों लोगों ने 5 मार्च की रात में पहले पकड़ी नाम के स्थान पर शराब पी और ज्यादा पीने को लेकर तरबगंज बाजार में आकर शराब की खरीदारी की थी. दोनों शराब पीकर रास्ते में जा रहे थे तभी रास्ते में गिर गए तभी सत्यम भी आ रहा था वह इन लोगों को गिरता हुआ देख हंस दिया था. इन दोनों आरोपियों को हंसने की बात खराब लगी और इन दोनों लोगों ने बाजार से रॉड लाकर के खरीद कर इसकी पीट कर हत्या कर दी थी.

 

 

Advertisements
Advertisement