सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो में एक विक्रेता पहले पैन को गर्म करता है, फिर उसमें कटी हुई सब्जियां और मसाले डालता है. शुरुआत में यह एक आम डिश जैसा लगता है, लेकिन हैरानी तब होती है जब दुकानदार इसमें जलेबी के टुकड़े डालकर उसे मसालों के साथ भूनना शुरू कर देता है. आखिर में इस डिश को धनिये से सजाकर परोसा भी जाता है. देखते ही देखते जलेबी वाली ये सब्जी सोशल मीडिया पर छा गई. लोग हैरान हैं कि सब्जी में जलेबी डालने का ये अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन आखिर किसने सोचा होगा.
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के अजीबो-गरीब डिश सोशल मीडिया पर वायरल हुए हों. इससे पहले एक महिला ने पारले जी बिरयानी और चाय बिरयानी जैसी डिश बनाकर फूड लवर्स को चौंका दिया था. ऐसे कई वीडियो इंटरनेट पर भरे पड़े हैं, जो खाने के शौकीनों के लिए किसी मजाक से कम नहीं हैं.
गुजरात से है वायरल वीडियो
इस वीडियो का टाइटल गुजराती में लिखा गया है, जिससे यह क्लिप गुजरात की किसी जगह का लग रही है. इसे इंस्टाग्राम पर foodie_bhuro नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो ने लाखों व्यूज बटोर लिए हैं. साथ ही मजेदार कमेंट भी किये.
View this post on Instagram
मजेदार कमेंट की लग गई झड़ी
एक यूजर ने लिखा, ‘हम जलेबी लवर्स को अब क्या-क्या देखने को मिल रहा है.’ वहीं, दूसरे ने कहा, ‘इस तरह की सब्जी इंसान तो छोड़ो, जानवर भी नहीं खा पाएंगे’. किसी और ने लिखा, ‘ ये तो गुनाह है’ .
वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘हम जलेबी लवर्स को अब क्या-क्या देखने को मिल रहा है. वहीं, कई लोगों ने इस डिश को पसंद भी किया है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आई है. एक ने कमेंट किया, ‘हे भगवान! ये सब देखने को क्यों मिल रहा है? तेरे अवतार लेने का वक्त आ गया है’. दूसरे ने लिखा, ‘भगवान, अब और बर्दाश्त नहीं होता, अवतार ले ही लो’. वहीं, एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘ये सब क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा है मैं अंधा हूं’.