बीजेपी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वियतनाम यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी का कहना है कि अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली से ज्यादा राहुल वियतनाम में क्यों समय बिता रहे हैं. पार्टी ने कहा कि दक्षिण पूर्वी एशियाई देश के प्रति असाधारण लगाव के बारे में कांग्रेस नेता को स्पष्टीकरण देना चाहिए.
बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी कहां हैं? मैंने सुना है कि वो वियतनाम गए हैं. उन्होंने कहा कि गांधी नए साल के दौरान भी दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में थे, जहां उन्होंने करीब 22 दिन बिताए थे. नेता ने कहा कि इतने दिन तो वो अपने चुनाव क्षेत्र रायबरेली में भी नहीं बिताते हैं.
क्या वजह है कि राहुल वियतनाम की इतनी यात्रा कर रहे’
पूर्व मंत्री ने कहा कि क्या वजह है कि राहुल वियतनाम की इतनी यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और उन्हें भारत में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को वियतनाम के प्रति अपने असाधारण लगाव के बारे में बताना चाहिए. उस देश की उनकी यात्राओं की आवृत्ति बहुत ही उत्सुकता पैदा करने वाली है.
पहले भी राहुल की विदेश यात्रा पर बीजेपी ने उठाए सवाल
हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब बीजेपी ने राहुल की विदेश यात्रा पर सवाल उठाए हैं. इससे पहले भी पार्टी विदेश यात्राओं को लेकर उन पर हमलावर रही है. पार्टी उन्हें एक ऐसे नेता के रूप में पेश करने की कोशिश करती है जिसकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. बीजेपी राहुल को राजनीति के लिए अयोग्य बताने की कोशिश करती है.
बीजेपी के सवाल पर कांग्रेस का जवाब
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर राहुल गांधी के निजी दौरे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि एक व्यक्ति के तौर पर उन्हें विदेश यात्रा करने का अधिकार है. इसको लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.
इससे पहले बीते साल 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह के निधन के बाद राहुल ने वियतनाम यात्रा की थी जिसकी बीजेपी ने आलोचना की थी. पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा था कि जब देश सिंह के निधन पर शोक मना रहा था, तब राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम गए हुए थे.