धौलपुर : जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र स्थित हिंगोटा गांव में सरकारी शिक्षक ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया. शिक्षक की मौत के बाद परिजन उसके शव को लेकर बसेड़ी अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
घटना को लेकर पिता ल्होई राम कोली ने बताया कि उसका बेटा विष्णु कोली मठ विश्नोंदा स्कूल में सरकारी शिक्षक के पद पर तैनात था। एक दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। रात को उसका बेटा रोज की तरह खाना खाकर कमरे में सोने चला गया.
सुबह जब घर के लोग जब उसे चाय देने पहुंचे तो कमरे से कोई भी आवाज नहीं आई. जिस पर परिजनों ने गेट तोड़कर देखा तो टीचर पंखे के कुंदे पर गले में साडी का फंदा लगाकर लटका हुआ मिला। जिस पर परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से गेट तोड़कर युवक को फंदे से उतारकर बसेड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करते हुए शव मॉर्चुरी में रखवा दिया.
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थानाप्रभारी बृजेश कुमार मीणा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू करदी है.