Left Banner
Right Banner

आखिर क्यों Pushpa 2 को दिसंबर में रिलीज कर रहे हैं अल्लू अर्जुन? ये हैं 3 बड़ी वजहें

इस साल कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. कुछ फिल्मों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, तो कुछ ऐसी भी पिक्चर हैं, जिनपर अब भी काम किया जा रहा है. शुरुआत प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ से होने वाला है. फिल्म 27 जून को रिलीज होगी. इसके बाद कई बड़ी-बड़ी फिल्में आएंगी. कुछ फिल्मों को सोलो रिलीज मिली हैं, तो कुछ का क्लैश होना तय है. बॉक्स ऑफिस पर इस क्लैश से बचने के लिए लगातार मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदलते नजर आ रहे हैं. शुरुआत से 15 अगस्त की तारीख पर रुमाल रखकर बैठे अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 की रिलीज आगे खिसका दी गई है.

दरअसल बीते दिनों 15 अगस्त पर एक साथ कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी फिल्म को रिलीज करने का ऐलान कर दिया. लिस्ट में पहला नाम- जॉन अब्राहम का है. इस दिन उनकी ‘वेदा’ आने वाली हैं. इसके बाद अक्षय कुमार ने अपनी ‘खेल खेल में’ लाने का ऐलान कर दिया. रही सही कसर श्रद्धा कपूर ने पूरी कर दी, जब उन्होंने ‘स्त्री 2’ का ऐलान किया. पर यह खबर पहले से चल रही थी कि, अल्लू अर्जुन की फिल्म पोस्टपोन होगी. इस साल कई बड़े क्लैश देखने को मिलने वाले हैं. दिसंबर में भी यही होगा, तो सुकुमार ने 6 दिसंबर का दिन ही क्यों Pushpa 2 के लिए चुना है?

आखिर क्यों 6 दिसंबर का दिन ही चुना गया?

अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 की रिलीज डेट बदल चुकी है. फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है. खुद अल्लू अर्जुन ने 17 जून को एक पोस्ट शेयर करते हुए नई रिलीज डेट बताई थी, जो है- 6 दिसंबर, 2024. पहले मेकर्स ने काफी प्लानिंग के साथ 15 अगस्त की तारीख को चुना था, क्योंकि आसपास काफी छुट्टियां थीं. पर 6 दिसंबर के आसपास ऐसा कुछ नहीं होने वाला, तो क्या वजह हो सकती है ऐसा करने की.

दरअसल ‘पुष्पा 2’ पैन इंडिया रिलीज होगी, तो मेकर्स सभी भाषाओं में क्लैश से बचना चाहते हैं. इसी वजह से ऐसा फैसला लिया गया है. वहीं, अगर फिल्म दिसंबर के पहले हफ्ते में ही रिलीज होती है, तो ‘पुष्पा: द रूल’ के पास लंबे समय तक चलने का शानदार मौका होगा. क्योंकि कई बड़ी फिल्में संक्रांति के लिए शेड्यूल हैं.

दरअसल कई बॉलीवुड फिल्में क्रिसमस पर आने वाली हैं. ऐसे में जब तक बाकी फिल्में आएंगी, ‘पुष्पा: द रूल’ तब तक तीन हफ्ते पूरा कर लेगी. तेलुगु और तमिल में भी कई रिलीज होंगी, तो यह भी ‘पुष्पा 2’ के लिए कोई खतरा साबित नहीं होंगी. इसलिए अल्लू अर्जुन और सुकुमार ने 6 दिसंबर को फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया है. साथ ही फिल्म का काफी काम अबतक पूरा नहीं हुआ है, तो मेकर्स को भी वक्त मिल जाएगा. बिना किसी जल्दबाजी के फिल्म पूरी हो पाएगी. साथ ही फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्हें वक्त मिल जाएगा.

 

 

Advertisements
Advertisement