Vayam Bharat

बालों के लिए क्यों जरूरी है बायोटिन? हेयरफॉल रोकने और मजबूत बाल पाने का राज..

बायोटिन को विटामिन बी7 या विटामिन H भी कहा जाता है. यह एक पानी में घुलने वाला विटामिन है, जो बालों के लिए बेहद जरूरी है. अक्सर देखा गया है कि जिन लोगों में बायोटिन की कमी होती है, उनमें हेयरफॉल की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. बालों की ग्रोथ और मजबूती बायोटिन पर ही निर्भर करती है.

Advertisement

जगत फार्मा की आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. परविंदर कौर कहती हैं किबायोटिन बालों, त्वचा और नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए बेहद जरूरी है. जिन लोगों में बायोटिन की कमी के चलते हेयरफॉल हो रहा है, उन्हें डॉक्टर की सलाह पर सप्लीमेंट्स लेने चाहिए. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि बायोटिन बालों के लिए क्यों जरूरी है.

क्यों जरूरी है बायोटिन

Advertisements