Vayam Bharat

अनंत अंबानी से क्यों नाराज हैं मीका सिंह? बताया शादी में परफॉर्म करने पर म‍िला कितना पैसा

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को अक्सर अपने गानों के साथ कन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में रहते हैं. वो अपने बोल्ड कॉमेंट्स से अक्सर लाइमलाइट में भी बने रहते हैं. कुछ समय पहले मीका सिंह ने देश की ग्रैंड शादी में लाइव परफॉर्म किया था. उन्होंने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में परफॉर्म किया था. उनके अलावा, कई और बड़े आर्टिस्ट्स ने भी अनंत की शादी में चार चांद लगाए थे. लेकिन इतने बड़े इवेंट में परफॉर्म करने की कितनी फीस म‍िलती है. इस पर पहली बार मीका ने बताया है.

Advertisement

मीका सिंह की अंबानी से नाराजगी

मीका सिंह ने बताया कि अनंत अंबानी की शादी में परफॉर्म किया मगर वो उनसे काफी खफा हैं क्योंकि उन्होंने सबको बहुत महंगी घड़ी गिफ्ट की, लेकिन मीका को नहीं दी. उन्होंने बताया, ‘मैं अंबानी की शादी में परफॉर्म करने गया था. वहां पर उन्होंने सभी को काफी पैसे बांटे, मुझे भी दिए. लेकिन मैं एक बात से गुस्सा हूं कि वो घड़ी मुझे नहीं मिली जो बाकी सभी करीबी लोगों को मिली थी. मीका ने बीच शो में अनंत अंबानी से अपील भी की थी कि भाई अगर आप सुन रहे हैं तो मेरी आपसे गुजारिश है कि मैं आपका छोटा भाई हूं, एक घड़ी मेरे लिए भी भेज देना.’

मीका को अनंत की शादी में मिले कितने पैसे

मीका ने आगे अनंत अंबानी की शादी में मिली फीस के बारे में भी बताया, ‘मुझे बहुत सारे मोटी फीस दी गई. लेकिन ये रकम कितनी थी ये मैं आपको नहीं बता सकता. लेकिन अंदाजा लगाना चाहते हैं तो ये कह सकता हूं कि इतने पैसे मिले थे कि उसमें मेरे पांच साल आराम से निकल जाएंगे. मेरा ऐसा कोई खास खर्चा नहीं होता है. तो उन पैसों में मेरे पांच साल तो आराम से निकल जाएंगे.’

शादियों पर गाकर कमाते हैं सिंगर

मीका ने आगे शादियों में आर्टिस्ट के परफॉर्म करने वाली बात पर कमेंट किया. उन्होंने कहा, ‘हम दोनों भाई शादियों में गाया करते थे तो लोग बहुत बुरा मानते थे कि ये शादियों में जा-जाकर गा रहे हैं. अब मैं आजकल देख रहा हूं कि सभी शादियों में गा रहे हैं. ऐसा लगता ही नहीं है कि कोई बड़े शो में जाकर परफॉर्म कर रहा हो. अब उन्हें सारा पैसा ही शादियों में गा-गाकर मिल रहा है.’

पुष्पा 2 की सक्सेस पर बोले थे मीका

मीका सिंह ने हाल ही में साउथ एक्टर सिद्धार्थ पर भी तंज कसा था. सिद्धार्थ ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की सक्सेस पर कमेंट किया था. जिसपर मीका सिंह ने सिद्धार्थ को ही दो टूक सुना दी थी. उन्होंने सिद्धार्थ को कहा ‘हैलो सिद्धार्थ भाई, आपके पुष्पा 2 पर कमेंट के बाद से एक चीज अच्छी हुई कि लोगों को आपके बारे में पता चल पाया. सोचिए मुझे भी अभी तक नहीं पता था कि आप कौन हैं.’

Advertisements