पंजाब पुलिस राज्य के गुरुदासपुर जिले में गर्भवती बहू की तलाश कर रही है. पुलिस के लिए सिरदर्द बनी इस बहू को गली-गली खोजा जा रहा है. दरअसल, यह बहू पाक नागरिक है और दो दिन से लापता है. वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से भारत आई थी. यहां उसने गुरदासपुर के कस्बा काहनूवान के गांव सठियाली में निवासी सोनू मसीह से शादी की. उसके पास अभी पाकिस्तानी नागरिकता है. भारतीय नागरिकता के लिए उसने अप्लाई किया हुआ है.
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के सभी तरह के वीजा रद्द कर दिए. भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया. इनमें मेडिकल वीजा वालों को 29 अप्रैल तक देश छोड़ने को कहा गया. इस बीच गुरदासपुर की बहू बीबी मारिया को पुलिस तलाश कर रही है. वह पाकिस्तानी नागरिक है और उसने पंजाब आकर शादी की है. मारिया ने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए भी अप्लाई किया हुआ है.
फेसबुक के जरिए हुआ प्यार
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी मारिया की जान पहचना फेसबुक के जरिए गुरदासपुर के गांव सठियाली में निवासी सोनू मसीह से हुई थी. दोनों के बीच प्यार हो गया. मारिया साल 2024 की 4 जुलाई को टूरिस्ट वीजा से भारत के पंजाब आई. 8 जुलाई को यहां उसने सोनू से शादी कर ली. दोनों साथ रहने लगे. इस बीच मारिया गर्भवती हो गई. उसने भारत में अपने बच्चे को जन्म देने और यहीं रहने की की इच्छा जाहिर की. इसके लिए उसने भारतीय नागरिकता और लॉन्ग टर्म वीजा के लिए भी अप्लाई किया हुआ है.
अस्पताल से हो गई गायब
परिजनों ने मुताबिक, 27 अप्रैल को मारिया अपना चेकअप कराने के लिए सठियाली सरकारी अस्पताल गई थी. लेकिन, वह तब से वापस घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसको काफी तलाश किया, मगर कोई पता नहीं चला. उसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि मारिया की तलाश की जा रही है.