श्रीनगर: हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार को शहर के बटमालू इलाके में शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. उन्होंने इस कदम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की धमकी भी दी.
शहर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद में शुक्रवार को लोगों को संबोधित करते हुए मीरवाइज ने कहा कि घाटी में शराब के प्रचार की परेशान करने वाली खबर है. हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा, “यह बहुत परेशान करने वाली बात है और कश्मीर के लोगों के लिए पूरी तरह अस्वीकार्य है.”
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
‘पीढ़ियों को बर्बाद करने की कोशिश’
मीरवाइज ने कहा, “यह हमारे धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों पर हमला है और इसके प्रति पूरी तरह से उपेक्षा है. यह हमारे लोगों और हमारी भावी पीढ़ियों को बर्बाद करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है. हम पहले से ही नशे की लत के खतरे से जूझ रहे हैं और अब अधिकारी लोगों और हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को और बर्बाद करने के लिए शराब को बढ़ावा दे रहे हैं.”
‘सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ’
उन्होंने कहा, “अधिकारियों को अच्छी तरह से पता है कि मुस्लिम बहुल राज्य होने के नाते, शराब का सेवन इस्लाम के सिद्धांतों और हमारे सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है, फिर भी इसे बढ़ावा दिया जा रहा है.” सरकार पर अपने हमले को तेज करते हुए हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा, “वे गुजरात में इसे बढ़ावा क्यों नहीं देते, जो एक घोषित शराबबंदी राज्य है जम्मू-कश्मीर क्यों? क्या शराब के बिना दशकों से यहां पर्यटन नहीं पनपा है, जैसा कि यह आम हास्यास्पद तर्क दिया जाता है?”
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से हस्तक्षेप की मांग
मीरवाइज ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से तत्काल हस्तक्षेप करने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि यह कार्रवाई रोकी जाए. उन्होंने कहा, “यह सुनिश्चित करना उनका कर्तव्य है कि इस तरह के प्रस्तावों को शुरू में ही रोक दिया जाए. अगर वे विफल होते हैं, तो उलेमा, नागरिक समाज और आम लोगों के पास विरोध करने और इस हमले के खिलाफ सामने आने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.”
बटामालू के व्यापारियों ने घोषणा की है कि हमारे इलाके में शराब की दुकान खोलने के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध के तौर पर शुक्रवार से तीन दिनों के लिए इलाके में सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. व्यापारियों ने अधिकारियों से हस्तक्षेप करने और शराब की दुकान खोलने के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की अपील की.