Vayam Bharat

‘मुझे तनाव नहीं लेना…’, क्यों सुर्खियों में बना बालाघाट के सरपंच का इस्तीफा?

मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक सरपंच का इस्तीफा इन दिनों खूब सुर्खियों में है. ग्राम पंचायत लामता के सरपंच ने अपने पद से इस्तीफा सिर्फ इसलिए दे दिया क्योंकि उन्हें डॉक्टर ने तनाव मुक्त रहने के लिए कहा है. सरपंच ने यही कारण बताते हुए अपना इस्तीफा जनपद और जिला पंचायत सीईओ को सौंपा.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत लामता, जनपद पंचायत बालाघाट की बड़ी ग्राम पंचायत में से एक है. इसके अंतर्गत 20 वॉर्ड की पंचायतें हैं. यह करीब 4 हजार से अधिक की जनसंख्या वाली पंचायत हैं. यहां के सरपंच हैं हुलासमल कोचर. लामता में तहसील कार्यालय, कॉलेज, थाना और अन्य शासकीय कार्यालय हैं. हुसलमाल कोचर ने जैसे ही यहां सरपंच पद से अचानक इस्तीफा दिया तो यह खबर चारों तरफ फैल गई. लोग अब बस इसकी ही चर्चा कर रहे हैं.

तीन अक्टूबर को उनके द्वारा इस्तीफा दिए जाने से संबंधित पत्र जनपद और जिला पंचायत सीईओ को सौंपा गया है. सरपंच हुलासमल कोचर पिछले 3 महीने से बीमार हैं. इस कारण वो मानसिक तनाव भी महसूस कर रहे थे. उन्होंने डॉक्टर को जब इस बारे में बताया तो सलाह मिली कि आप जितना तनाव लेंगे, उतना ही आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ेगा. बस फिर क्या था, सरपंच ने अपने पद से खुद ही इस्तीफा दे दिया. कहा- मैं तनाव मुक्त रहना चाहता हूं अब. इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं.

इस्तीफे पर नहीं आया फैसला

हालांकि, अब बाकी का फैसला जनपद और जिला प्रशासन के ऊपर निर्भर है. जनपद पंचायत सीईओ ने बताया कि उन्हें सरपंच के इस्तीफे का पत्र मिला है. उच्च अधिकारियों के संज्ञान में इस पत्र को लाया जाएगा, तभी आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

क्या बोले सरपंच?

सरपंच हुसालमल कोचर ने बताया- मैं पिछले तीन महीने से बीमार हूं. मुझे हार्ट अटैक भी आ चुका है. डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं तनाव मुक्त रहूं. तभी ठीक हो पाऊंगा. सरपंची के काम में मुझे मानसिक तनाव रहता है. गांव की बहुत सी जिम्मेदारी होती हैं, उन्हें पूरा भी करना एक मुखिया का कर्तव्य होता हैं. लेकिन बीमारी की वजह से विकास में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. मैं सोचता हूं कि कोई और इस सरपंच पद को संभाले और गांव का विकास करे.

उधर जब से हुसालमल कोचर ने अपने पद से इस्तीफा दिया है, यहां सरपंच पद के लिए होड़ मची हुई हैं. प्रशासन हुसालमल कोचर के इस्तीफे को अगर स्वीकार करता है तो 6 महीने में अगला सरपंच बनाया जाएगा. उसके लिए चुनाव होगा.

Advertisements