18वीं लोकसभा के लिए सिटिंग व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है. लेकिन सीटों को लेकर इंडिया ब्लॉक में खींचतान बढ़ती जा रही है. अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव ने बैठने की नई व्यवस्था पर नाराजगी जताई है. उन्होंने अयोध्या से सीनियर सांसद अवधेश प्रसाद को पीछे भेजे जाने पर ऐतराज जताया है. अवधेश अब तक पहली पंक्ति में नेता विपक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बगल में बैठते थे.
अवधेश को अब दूसरी पंक्ति में जगह
नई सिटिंग व्यवस्था में अवधेश प्रसाद को दूसरी पंक्ति में सीट दी गई है. लेकिन कांग्रेस ने सीटों के बदलाव को लेकर अखिलेश को जानकारी नहीं दी. अखिलेश की नाराजगी इसी बात को लेकर है कि सिटिंग व्यवस्था में बदलाव से पहले भरोसे में नहीं लिया गया और ना पहले से सूचना दी गई.
आगे की पंक्ति से घट गई सपा की एक सीट
दरअसल, इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस प्रमुख विपक्षी दल है और उसे ही अपने सहयोगी दलों को सीटें आवंटित करनी थीं. सूत्रों का कहना है कि सरकार ने समाजवादी पार्टी की अगली पंक्ति में बैठने की संख्या दो से घटाकर एक कर दी है, जिसका मतलब है कि सिर्फ अखिलेश यादव ही आगे बैठेंगे. इस मुद्दे को सरकार के सामने नहीं उठाने से अखिलेश कांग्रेस से नाराज हो गए हैं.
विरोध-प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए सपा सांसद
आज सदन शुरू होते ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कोई भी सपा सांसद विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुआ. वहीं, सपा सांसद डिंपल यादव ने यह मामला स्पीकर के समक्ष उठाया है. डिंपल का कहना है कि हमने स्पीकर से इस पर विचार करने और आगे की पंक्ति में एक और सीट देने के लिए कहा है. हमें पूरा भरोसा है कि वो हमारी बात सुनेंगे. अखिलेश के नाराजगी की खबरों पर डिंपल ने कहा, ऐसी कोई बात नहीं है. स्पीकर ही सीटों को लेकर निर्णय लेते हैं. उनसे बात हो चुकी है. दिलचस्प बात यह है कि दूसरी ओर डीएमके पार्टी के नेता टीआर बालू ने कांग्रेस से अनुरोध किया कि उन्हें आगे की पंक्ति में राहुल गांधी के बगल में बैठाया जाए.